हाथरस से बीजेपी के मौजूदा सांसद राजवीर दिलेर का दिल का दौरा पड़ने की वजह से निधन हो गया है। उन्होंने बीजेपी ने इस बार टिकट नहीं दिया था। उनकी जगह बीजेपी ने अनूप वाल्मिकी को चुनावी रण में उतारा है। सांसद राजवीर सिंह दिलेर के निधन पर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने दुख जताया है।

उन्होंने X पर पोस्ट कर कहा, “हाथरस लोकसभा क्षेत्र से सांसद श्री राजवीर सिंह दिलेर जी का असामयिक निधन अत्यंत दुःखद एवं भाजपा परिवार के लिए अपूरणीय क्षति है। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं। प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान तथा शोकाकुल परिजनों और उनके समर्थकों को यह अथाह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें। ॐ शांति!”

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने भी जताया दुख

उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने भी राजवीर दिलेर के निधन पर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने कहा, “हाथरस लोकसभा से मा0 सांसद व कर्मठ भाजपा नेता श्री राजवीर दिलेर जी के आकस्मिक निधन की सूचना अत्यंत ही दुःखद है। उनका निधन भाजपा संगठन व राजनीतिक जगत के लिए अपूरणीय क्षति है। ईश्वर से प्रार्थना है कि पुण्यात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें एवं शोकाकुल अनुयायियों को यह दु:ख सहन करने की शक्ति दें। ॐ शांति!”