देश में 40 से अधिक बम विस्फोटों के आरोपी सैयद अब्दुल करीम टुंडा पर करनाल जेल में दो कैदियों ने कथित तौर पर जानलेवा हमला किया। पुलिस ने बुधवार को बताया कि मंगलवार रात गाजियाबाद जेल से करनाल जेल लाए गए टुंडा पर दो कैदियों ने कथित तौर पर उस समय हमला कर दिया जब चाय के दौरान किसी मुद्दे पर उनमें विवाद हो गया। करनाल के पुलिस अधीक्षक पंकज नैन ने कहा, कैदियों ने कथित तौर पर उसका गला घोंटने की भी कोशिश की, लेकिन सतर्क जेल स्टाफ ने उसे बचा लिया। उसे भारी पुलिस सुरक्षा में चिकित्सा जांच के लिए स्थानीय अस्पताल ले जाया गया। वह ठीक है। पुलिस ने बताया कि टुंडा पर हमला करने वाले कैदियों की पहचान अमनदीप और जोगिंदर के रूप में हुई है। टुंडा की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। करनाल सदर थाने के एक अधिकारी ने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ भादंसं की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि आतंकी संगठन लश्करे-तैयबा के बमबाज रहे टुंडा को पानीपत में एक निजी बस में 1997 में हुए बम विस्फोट के सिलसिले में पानीपत की एक अदालत में गुरुवार को पेश किया जाएगा।
करनाल जेल में आतंकी टुंडा पर जानलेवा हमला
देश में 40 से अधिक बम विस्फोटों के आरोपी सैयद अब्दुल करीम टुंडा पर करनाल जेल में दो कैदियों ने कथित तौर पर जानलेवा हमला किया।
Written by जनसत्ता
करनाल

Jansatta.com पर पढ़े ताज़ा हरियाणा समाचार (Haryana News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए जनसत्ता की हिंदी समाचार ऐप डाउनलोड करके अपने समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं ।
First published on: 01-12-2016 at 03:28 IST