हरियाणा में भारतीय किसान यूनियन के चढ़ूनी गुट ने अपनी मांगों को लेकर टोल प्लाजा पर प्रदर्शन किया। इस दौरान चढ़ूनी गुट के किसान टोल प्लाजा पर धरने पर बैठ गए। उनकी मांग है कि किसानों के लिए टोल टैक्स में छूट दी जाए और साथ ही गेहूं पर प्रति क्विंटल 500 रुपए बोनस दिया जाए। अपनी मांगों को लेकर शनिवार को चढ़ूनी गुट के किसान धरने पर बैठ गए।
गुरनाम सिंह चढ़ूनी के नेतृत्व वाले किसान यूनियन ने शुक्रवार को किसानों से आह्वान किया था कि वे अपनी मांगों के लिए दबाव बनाने के लिए शनिवार को सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक हरियाणा में टोल प्लाजा पर वाहनों का आवागमन तीन घंटे के लिए मुफ्त कर दें। गुरनाम सिंह चढ़ूनी के आह्वान पर शनिवार को करनाल और अंबाला सहित पूरे हरियाणा के कई टोल प्लाजा पर किसान जमा हो गए। इस दौरान किसानों ने कई जगह टोल प्लाजा फ्री करा दिए।
गुरनाम सिंह चढ़ूनी के आह्वान पर बड़ी संख्या में किसान टोल प्लाजा पर जमा हो गए, जिसमें काफी संख्या में महिलाएं भी शामिल थीं। धरने पर बैठे किसानों का कहना था, “जनवरी के महीने में हरियाणा में बेमौसम बरसात हुई, इस वजह से खासकर गेहूं और सरसों की फसलें प्रभावित हुई हैं। इसलिए हरियाणा का किसान गेहूं पर प्रति क्विंटल 500 रु बोनस की मांग कर रहा है।”
गुरनाम सिंह चढ़ूनी ने किया था आह्वान
गुरनाम सिंह चढ़ूनी ने ट्वीट कर कहा था, “गेहूं पर 500 रुपए प्रति क्विंटल बोनस की मांग को लेकर 9 तारीख को सुबह 10:00 बजे से 1:00 बजे तक हरियाणा के सभी टोल फ्री करवा कर और वहीं पर अधिकारियों को बुलाकर ज्ञापन दें इसमें हरियाणा के सभी किसान संगठन और सभी भाई हिस्सा लें।” साथ ही उन्होंने कहा था, “और साथ में हरियाणा के टोलों पर हरियाणा के ही कर्मचारी रखने, बिना टैग वाली गाड़ियों की पहले की तरह पर्ची काटने और 15 किलोमीटर तक के इलाके का टोल फ्री करने की मांग भी रखें।” उनके आह्वान पर शनिवार को बड़ी संख्या में किसान टोल प्लाजा पर जमा हुए।