राजस्थान के उदयपुर में कन्हैयालाल की हत्या के बाद पूरे देश में इसकी चर्चा हो रही है। वहीं इस मुद्दे पर राजनीति भी हो रही है और राजस्थान की कांग्रेस सरकार को कटघरे में खड़ा किया जा रहा है। इसी क्रम में बीजेपी नेत्री और अंतरराष्ट्रीय रेसलर बबीता फोगाट ने विवादित बयान दे दिया है और कहा है कि आग सिर्फ कन्हैयालाल के घर पर ही नहीं लगी है, बल्कि हिंदुत्व में भी लगी है।

हरियाणा के चरखी दादरी के एक गांव में उदयपुर में मारे गए कन्हैयालाल को श्रद्धांजलि देने के लिए एक सभा बुलाई गई थी, जिसमे रेसलर बबीता फोगाट भी पहुंची थीं। इस दौरान बबीता फोगाट ने उदयपुर की घटना को आतंकी घटना करार दे दिया। बबीता फोगाट ने विवादित बयान देते हुए कह दिया कि वह हमारी बहन बेटियों को ले जाते हैं, तुम भी उनकी बहन बेटियों को ले आओ।

बबीता फोगाट ने विवादित बयान देते हुए कहा, “हमारा धर्म इतना आसान हो गया है कि कोई भी आएगा और धर्म परिवर्तन करके चला जायेगा। हमारी बहन-बेटियों का धर्म परिवर्तन करके ले कर चले जाएंगे। यहां पर हम जाति-पाति में बंटे रहते हैं। कभी सोचा है इसके ऊपर। मैं नौजवान भाइयों से अपील करूंगी कि अपनी बहनों-बेटियों की रक्षा कीजिये। क्या तुम्हारे अन्दर इतनी हिम्मत नहीं है कि वो तुम्हारी बहन-बेटियों को लेकर जाते हैं, तो तुम उनकी बहन बेटियों को लेकर आओ?”

बबीता फोगाट ने आगे कहा, “नूपुर बहन का उन्होंने (कन्हैयालाल) समर्थन किया तो उन्होंने उनका गला काट दिया। भाईचारा किसने ख़राब किया? ये भाईचारे की पहल जो मैं सुनती हूं, ये अपने ही लोगों से सुनती हूं, ये बात उधर (दूसरे समुदाय की ओर से) से क्यों नहीं आती है? भाईचारे की बात दूसरी तरफ से भी तो आनी चाहिए, उधर से भी तो पहल होनी चाहिए।”

बता दें कि 28 जून को उदयपुर में दर्जी कन्हैयालाल की 2 व्यक्तियों ने बर्बर तरीके से हत्या कर दी थी। हत्यारों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। नूपुर शर्मा के समर्थन में सोशल मीडिया पोस्ट करने पर कन्हैयालाल की हत्या हुई थी।