गुरुग्राम के ग्लोबल फोयर मॉल में भीषण आग लग गई है। मौके पर फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौजूद हैं। यह मॉल गोल्फ कोर्स रोड पर स्थित है। प्रशासन आग पर काबू पाने के लिए मशक्कत कर रहा है। अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक आग मॉल की पहली और दूसरी मंजिल पर सुबह करीब 4 बजे लगी। मॉल से धुआं निकलता देखा गया और मौके पर मौजूद दमकल की गाड़ियों ने दो सुरक्षा गार्डों को बचाया, जो छठी मंजिल पर फंसे हुए थे। मॉल के अंदर स्थित दो कार के शोरूम में भी धुआं फैल गया, लेकिन वाहनों को कोई नुकसान नहीं हुआ। वहीं इस घटना में किसी को भी कोई चोट नहीं आई और सभी सुरक्षित हैं।
आग लगने के कारण मॉल के कुछ शीशे भी टूट गए। आग पर काबू पाने के लिए दमकल कर्मियों को तुरंत लगाया गया। अधिकारियों ने बताया कि आग के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है लेकिन यह पहली मंजिल पर शार्ट-सर्किट के कारण हो सकता है।
बता दें कि दो हफ्ते पहले गुरुग्राम के सेक्टर-81 स्थित एक फर्नीचर मार्केट में आग लगने से दुकानें जलकर राख हो गई थी। आग की लपटें दूर-दूर तक के सोसायटी से दिख रही थी। करीब पांच घंटे के मशक्कत के बाद दमकल की सात गाड़ियों ने इस आग पर काबू पाया गया था। यह घटना सिकंदरपुर गांव के पास हुई थी।
हिमाचल में ट्रक कार पर पलटी, तीन की मौत
वहीं हिमाचल प्रदेश के ठियोग शिमला मार्ग पर सेब से भरी ट्रक कार पर पलट गई। कार में सवार तीन लोगों की मौके पर ही मृत्यु हो गई। वहीं ट्रक ड्राइवर को भी चोट आई और उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं इस दुर्घटना पर हिमाचल के सीएम जयराम ठाकुर ने भी दुख जताया है।
सीएम जयराम ठाकुर ने ट्वीट करते हुए लिखा, “ठियोग-शिमला मार्ग पर सड़क हादसे में तीन लोगों की मृत्यु वाली खबर अत्यंत दुःखद है। ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति व शोकग्रस्त परिवारजनों को संबल प्रदान करें। घायलों को स्वास्थ्य लाभ शीघ्र प्राप्त हो, ईश्वर से यही प्रार्थना है।”