Haryana Vidhan Sabha Chunav: हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए सभी सियासी दलों के नेता चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं। हरियाणा के पूर्व सीएम और केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर भी हिसार में एक जनसंवाद कार्यक्रम को संबोधित करने के लिए पहुंचे थे। हालांकि, इस कार्यक्रम में एक युवक की बात पर खट्टर काफी नाराज हो गए और उन्होंने युवक को कार्यक्रम से बाहर निकालने का आदेश दिया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। यह वीडियो 24 सितंबर का है।
हिसार के पंजाबी धर्मशाला में कार्यक्रम के दौरान मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाने में हिसार विधानसभा के विधायक का अपना विशेष रोल पहले भी रहता रहा है, इस बार भी रहेगा। यह भी साफ है। केंद्रीय मंत्री के ऐसा कहने के बाद में वहां पर मौजूद एक युवक ने बोला कि अब की बार सरकार तो भाजपा की बनेगी लेकिन हिसार से भारतीय जनता पार्टी का विधायक हारेगा।
युवक की बात पर भड़के खट्टर
युवक की इस बात पर खट्टर नाराज हो गए और युवक से कहा कि आ मैं जिताऊं तुझे। युवक की मंच की तरफ आगे बढ़ा। इसके बाद पूर्व सीएम ने कहा कि अरे पकड़ लो इस युवक को। पकड़ कर ले जाओ बाहर, हिम्मत कैसे हो गई इसकी। वहां पर मौजूद पुलिस वाले युवक को मनोहर लाल खट्टर के आदेश के बाद में बाहर भेज देते हैं। वहीं मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि भ्रम फैलाया जा रहा है। हिसार में भाजपा के 2 नहीं एक ही प्रत्याशी हैं।
बता दें कि हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में वोट डालने के लिए जमकर चुनाव प्रचार कर रहे हैं। इतना ही नहीं खट्टर जनसंवाद और तमाम तरह की रैलियों में शिरकत कर रहे हैं और बीजेपी उम्मीदवारों को वोट डालने की अपील कर रहे हैं।
हरियाणा में कब होगी वोटिंग
हरियाणा में 5 अक्टूबर 2024 में विधानसभा की 90 सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे और 8 अक्टूबर को वोटों की गिनती होगी। मौजूदा विधानसभा का कार्यकाल 3 नवंबर 2024 को खत्म हो रहा है। पिछले 10 साल से हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी की सरकार है। बीते लोकसभा चुनाव में बीजेपी को 5 सीटों का नुकसान हुआ था, जबकि कांग्रेस 10 साल बाद 5 सीटें जीतने में कामयाब हो गई।
जेजेपी भी इस चुनाव में चंद्रशेखर आजाद की पार्टी के साथ चुनाव लड़ रही है। इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने विधानसभा चुनावों के लिए गठबंधन किया है। इतना ही नहीं मुकाबले को कड़ा बनाने के लिए आम आदमी पार्टी भी चुनावी मैदान में है।