Haryana Politics: हरियाणा विधानसभा चुनाव (Haryan Vidhan Sabha Chunav 2024) के ठीक पहले बीजेपी ने राज्य ईकाई में कई बड़े बदलाव किए थे। एक तरफ जहां सीएम की कुर्सी मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal Khattar) की बजाए नायब सिंह सैनी (Nayab Singh Saini) को दी गई थी, वहीं पूरी कैबिनेट बदल दी गई थी। वहीं दूसरी ओर राज्य के पार्टी अध्यक्ष का पद मोहन लाल बडोली (Mohan Lal Badoli) दिया गया था। हालांकि 2024 के लोकसभा चुनाव में वे सोनीपत सीट से कांग्रेस प्रत्याशी सतपाल ब्रह्मचारी से हार गए थे।
1 अक्टूबर को होने वाली वोटिंग से पहले इंडियन एक्सप्रेस को दिए एक इंटरव्यू में बडोली ने किसान आंदोलन से लेकर दस साल के बीजेपी सरकार के कार्यकाल और पहलवानों के आंदोलन पर बड़ी बातें कही हैं। दरअसल, पूर्व बीजेपी सांसद और WFI के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण सिंह पर लगे यौन उत्पीड़न के कथित आरोपों पर पहलवानों के विरोध प्रदर्शन को लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बडोली ने बड़ा बयान दिया। उन्होंने महिला पहलवानों के विरोध प्रदर्शनों और आंदोलन को राजनीति से प्रेरित बताया। उन्होंने कहा कि विनेश फोगाट को राज्य सरकार ने सम्मानित किया है।
भूपिंदर सिंह हुड्डा और कांग्रेस पर बरसे बडोली
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बडोली ने कांग्रेस नेता भूपिंदर सिंह हुड्डा पर हमलावर होते हुए बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि वह सिर्फ इस मुद्दे पर राजनीति करते हैं। विनेश और अन्य को जो सम्मान बीजेपी की राज्य और केंद्र सरकार में मिला है, वह कांग्रेस सरकार में कभी नहीं मिला था।
हरियाणा: 6 दिन लंबा वीकेंड! BJP ने EC से की वोटिंग डेट बदलने की मांग, कांग्रेस बोली – बचकानी दलीलें
क्या कांग्रेस का मोहरा बने पहलवान?
इसके चलते यह सवाल उठे कि क्या बडोली यह कहा चाह रहे हैं कि पहलवान कांग्रेस के हाथों का मोहरा बन गए। इस सवाल पर बीजेपी अध्यक्ष बडोली ने कहा है कि उनके धरने और विरोध प्रदर्शन के चलते और सरकार से कभी बातचीत न करने से लोकसभा चुनाव में कांग्रेस मजबूत हुई। कांग्रेस ने उन्हें मजबूत होने के लिए इस्तेमाल किया, लेकिन उन्हें (पहलवानों) सशक्त बनाने के लिए कुछ नहीं किया।
लोकसभा चुनाव पर पड़ा किसान आंदोलन का असर
वहीं किसान आंदोलन के लोकसभा चुनाव पर पड़े असर को लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि जब भी कोई आंदोलन होता है तो उसका असर सत्ताधारी पार्टी पर पड़ता है। केंद्र और राज्य में हमारी सरकार थी। स्वाभाविक रूप से असर पड़ा। हमने किसानों को समझाने की पूरी कोशिश की। उन्हें गुमराह किया गया और 13 महीने तक सड़कों पर रखा गया, लेकिन आज उन्हें हकीकत दिख रही है। आज वे हमारे पास आते हैं और कहते हैं कि उन्हें अपनी फसलों का बीमा चाहिए। हरियाणा की सरकार 23 फसलों पर खरीद में MSP की गारंटी देती है।
भूपिंदर सिंह हुड्डा की राह नहीं आसान, कुमारी शैलजा ने कर दी मुख्यमंत्री पद पर दावेदारी
BJP ने किया किसानों के लिए काम
बीजेपी नेता मोहन लाल बडोली ने कहा कि हमने अपने कामों से दिखाया है लेकिन उन्हें गुमराह किया गया कि उन्हें लिखित में मांग करनी चाहिए। आंदोलन करने वालों को लगता है कि सरकार को उनके हिसाब से काम करना चाहिए। हम उस समय उन्हें मना नहीं पाए। बीजेपी सरकार ने किसान सम्मान निधि दी है। हमने किसानों के लिए ऐसा काम किया है जैसा किसी सरकार ने नहीं किया। हमने युवाओं को 1.45 लाख नौकरियां दी हैं, जबकि कांग्रेस एक भर्ती रोको गैंग है।
JJP से क्यों तोड़ा गठबंधन?
बीजेपी ने लोकसभा चुनाव से पहले जेजेपी से गठबंधन तोड़ा था। इसको लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि एक और एक मिलकर दो होते हैं, लेकिन जेजेपी ने अपने वोट खो दिए, क्योंकि उसके मतदाताओं ने कांग्रेस को वोट देने का फैसला किया था। इसलिए अगर हम लोकसभा चुनाव में उनके साथ गठबंधन करते तो हमें कोई फायदा नहीं होता।