विश्व हिंदू परिषद के संयुक्त महासचिव सुरेंद्र जैन ने रविवार (16 अक्टूबर, 2022) को एक कार्यक्रम में कहा कि मौलवी अपना सामान समेट लें, वरना छोड़ेंगे नहीं। उन्होंने यह धमकी गुड़गांव के भोरा कलां गांव में एक मस्जिद में हाल ही में हुई घटना का जिक्र करते हुए दी है। उनका दावा है कि इस मस्जिद की संरचना के पुननिर्माण की आड़ में विस्तार करने का प्रयास किया जा रहा था। उन्होंने इस घटना को मुसलमानों द्वारा “लैंड जिहाद” की एक बड़ी साजिश का हिस्सा करार दिया है।

मानेसर में विहिप की ओर से “त्रिशूल दीक्षा” कार्यक्रम आयोजित किया गया था, जिसमें महिलाओं और बच्चों समेत 100 से ज्यादा लोग मौजूद थे। कार्यक्रम में जैन ने बताया कि 12-13 साल पहले तीन मुस्लिम परिवार भोरा कलां आए थे और उन्होंने नमाज के लिए जमीन मांगी और धीरे-धीरे मौलवी एवं बाहर से अन्य लोग भी आने लगे।

जैन ने कहा कि हालांकि, पहले ऐसा माना गया कि कोई मौलवी या बाहर से कोई यहां नहीं आएगा। लेकिन धीरे-धीरे बाहर से लोग आने लगे… और उन्होंने ईंटों से मस्जिद बनाने की कोशिश की। उन्होंने कहा, “कोई आपके घर में घुसकर मस्जिद बनाएगा, आप स्वीकर करोगे?… भोरा कलां में जो हुआ वह कल गुड़गांव, मानेसर, हरियाणा और देश में हो सकता है। वे पूरे देश को धर्मांतरित करना चाहते हैं… मैं भोरा कलां के लोगों को बधाई देना चाहता हूं, जिन्होंने उन्हें सबक सिखाया।”

उन्होंने कहा, “मैं उन मौलवियों से कहना चाहता हूं, अपना सामान पैक करो वरना मानेसर के लोग तुम्हें नहीं छोड़ेंगे… ये हिंदू राष्ट्र था, है और रहेगा।” कुछ समय पहले भोरा कलां की इस मस्जिद में कुछ लोगों के घुसने और यहां नमाज अदा कर रहे लोगों की पिटाई का मामला सामने आया था।

वहीं, मस्जिद में नमाज अदा करने वालों का कहना है कि यह मस्जिद एक निजी जमीन पर बनी है और वहां मरम्मत का काम चल रहा था। गांव के सरपंच ने भी कहा था कि स्थानीय लोगों को मस्जिद से कोई आपत्ति नहीं है और मस्जिद में घुसने वाले लोग बाहरी थे। पुलिस ने घटना के सिलसिले में 8-10 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था।