दिल्ली पुलिस ने धोखाधड़ी के आरोप में हरियाणा की एक सिंगर को गिरफ्तार किया है। महिला सिंगर पर सेवानिवृत्त अधिकारी से 60 लाख रुपए की धोखाधड़ी का आरोप है। पुलिस ने बताया कि महिला सिंगर ने नोटबंदी के दौरान रिटायर्ड आर्मी अफसर से पैसे बदलने के नाम पर साठ लाख रुपए ठगे हैं। वहीं सिटी कोर्ट ने भी आरोपी सिंगर को इस मामले में भगोड़ा घोषित किया हुआ था।

कौन है महिला सिंगर: जिस महिला सिंगर पर 60 लाख की धोखाधड़ी का आरोप लगा है उसका नाम शिखा राघव है। सिटी कोर्ट ने आरोपी शिखा को भगोड़ा घोषित कर दिया था जिसके बाद से हरियाणा पुलिस को आरोपी सिंगर की तलाश थी।

क्या है मामला: दरअसल 2016 में आरोपी महिला सिंगर शिखा राघव अपने दोस्त के साथ दिल्ली में होने वाली रामलीला में शामिल होने आई थी। इस दौरान रामलीला के आयोजन (सेवानिवृत्त अधिकारी) से उसकी बात हुई। इस दौरान आयोजक ने बताया कि उसके पास 60 लाख रुपए के पुराने नोट हैं। इसके बाद शिखा और उसके दोस्त ने आयोजक से कहा कि नोटबंदी के बाद भी उसके पास जमा 60 लाख रुपए को नए नोट से बदल देंगे। दोनों की बातों में आने के बाद आयोजक ने उन्हें पैसे दे दिए लेकिन इसके बाद से शिखा फरार हो गई। वहीं आयोजक ने कई बार संपर्क करने की भी कोशिश की लेकिन हर बार नाकामी ही हाथ लगी। इसके बाद आयोजक सेवानिवृत्त अधिकारी ने आरोपियों के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज करवाया।

पुलिस का क्या है कहना: इस पूरे मामले पर नॉर्थ दिल्ली पुलिस की डीसीपी नूपुर प्रसाद का कहना है कि उनकी टीम को आरोपी सिंगर को लेकर सूचना मिली थी। इसके बाद उनकी टीम ने हरियाणा में छापेमारी की और आरोपी सिंगर को 10 जनवरी को गिरफ्तार कर दिल्ली ले आई। वहीं नुपुर ने बताया कि अभी तक आरोपी से ठगी के पैसों की बरामदगी नहीं हो पाई है। वहीं पुलिस पूछताछ कर रही है।

[bc_video video_id=”5987908236001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]

पहले भी सामने आए हैं ऐसे मामले: गौरतलब है कि ये दोस्ती कर धोखा देने का पहला मामला नहीं है। इससे पहले पिछले साल शाहदरा जिल में सोशल मीडिया पर दोस्ती के बाद एक डॉक्टर से 40 लाख रुपए ठगे गए थे। उस मामले में पुलिस ने महिला समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया था।