Haryana Vinesh Phogat News: ओलंपिक में फाइनल से पहले अयोग्य घोषित किए जाने के बाद विनेश फोगाट ने संन्यास का ऐलान कर दिया है। विनेश फोगाट को लेकर राजनीति में एक्टिव लोग जमकर बयान दे रहे हैं। अब हरियाणा कांग्रेस के बड़े नेताओं भूपिंदर सिंह हुड्डा और उनके बेटे दीपेंद्र हुड्डा ने विनेश फोगाट को हरियाणा से राज्यसभा भेजने की मांग की है।
रोहतक से कांग्रेस पार्टी के सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने राजधानी नई दिल्ली में मीडिया से बातचीत में कहा कि विनेश हारी नहीं है जीती है। विनेश ने दुनिया के करोड़ों लोगों का दिल जीता है। अगर हारा है तो स्पोर्ट्स का सिस्टम हारा है।
इस दौरान उन्होंने हरियाणा सरकार से विनेश फोगाट को विशेष सुविधाएं देने और सांसद के रूप में राज्यसभा भेजने का आग्रह भी किया। उन्होंने कहा कि जो खिलाड़ी गोल्ड मेडल जीतकर आते हैं, सरकार द्वारा विनेश को उतनी सुविधाएं दी जानी चाहिए।
उन्होंने कहा कि हरियाणा में हमारे पास संख्या बल तो नहीं है लेकिन मेरे इस्तीफे से राज्यसभा की जो सीट खाली हुई है, उसके लिए विनेश सबसे उपयुक्त है क्योंकि वो देश और दुनिया के सामने संघर्ष क्षमता की प्रतीक के रूप में उभर कर आई है। इसके लिए उनपर हरियाणा के सभी राजनीतिक दल मिलकर विचार करें।
Haryana Politics: कांग्रेस से मुकाबला करने के लिए किस बड़ी रणनीति पर काम कर रही बीजेपी?
भूपिंदर सिंह हुड्डा ने क्या कहा?
इससे पहले हरियाणा में मीडिया से बात करते हुए हरियाणा के पूर्व सीएम भूपिंदर सिंह हुड्डा ने कहा कि विनेश फोगाट को गोल्ड मेडल जीतने वाले खिलाड़ी को मिलने वाली सुविधाएं दी जानी चाहिए। इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि अगर उनके पास बहुमत होता तो वो विनेश फोगाट को इस समय राज्यसभा के लिए खाली सीट पर उन्हें भेजते, जिससे सारे देश के खिलाड़ियों को प्रोत्साहन मिलता।
नवीन जिंदल बोले- अनुभव से और मजबूत होगी विनेश फोगाट
हरियाणा के कुरुक्षेत्र से बीजेपी के सांसद नवीन जिंदल ने कहा कि इस पूरे अनुभव से विनेश फोगाट और मजबूत होकर उभरेंगी। हरियाणा सरकार ने ऐलान किया है कि जो भी सुविधाएं एक सिल्वर मेडल जीतने वाले को दी जाती हैं, वो उनको दी जाएंगी। विनेश हमारी बेटी है, वह बहुत मजबूत है। वह रिटायर नहीं होगीं, उनके दुश्मन रिटायर होंगे और हमारी बेटी भविष्य में और मजबूती से लड़ेगी। मेरा मानना है कि इसप कोई राजनीति नहीं होनी चाहिए।