Haryana Politics: हरियाणा के सीएम नायब सिंह नायब सैनी की सरकार में परिवहन मंत्री अनिल विज ने एक बार फिर अपनी ही सरकार पर हमला बोल दिया है और निकाय चुनाव के लिए पार्टी द्वारा जारी लिस्ट को लेकर सवाल उठा दिए हैं। अनिल विज के समर्थकों का प्रत्याशियों की लिस्ट से नाम कटने पर उन्होंने नाराजगी जताई है। अनिल विज ने कहा कि वे इस लिस्ट को रुकवा देंगे।
दरअसल, अंबाला कैंद के नगर परिषद के पार्षद उम्मीदवारों को लेकर बीजेपी ने लिस्ट जारी की है। इस लिस्ट को लेकर अनिल विज नाराज है, क्योंकि इसमें उनके समर्थकों का नाम नहीं है। आज उनके समर्थक टिकट कटने के बाद अनिल विज के पास पहुंचे तो अनिल विज ने कहा कि वे लिस्ट रुकवा देंगे। इसके बाद ही अनिल विज ने डायरेक्ट बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को ईमेल कर दिया।
अनिल विज बोले- मैं विदेश चला जाऊंगा
अनिल विज ने बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा को किए गए मेल के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि उन्होंने ईमेल में लिखा था कि उनके नाम अगर बीजेपी प्रत्याशियों की लिस्ट में शामिल नहीं किए गए तो वे चुनाव प्रचार नहीं करेंगे। इतना ही नहीं, अनिल विज ने यह भी कहा कि वे चुनाव के दौरान विदेश दौरे पर चले जाएंगे।
अनिल विज, किरोड़ी लाल से लेकर यतनाल तक… दिल्ली जीत के बाद बीजेपी ने अपने नेताओं पर कसा शिकंजा
अनिल विज ने भेजी थी पार्टी को लिस्ट
अंबाला कैंट नगर परिषद में पार्षद उम्मीदवारों की टिकट को लेकर एक लिस्ट बिजली मंत्री अनिल विज ने पार्टी को भेजी थी। इसमें विज के समर्थकों के नाम शामिल थे, लेकिन जब बीजेपी ने लिस्ट जारी की तो इसमें 16 प्रत्याशशियों के नाम नहीं थे। अनिल विज ने सुबह ही अपने समर्थकों और कार्यकर्ताओं की मीटिंग बुलाई और लिस्ट को लेकर आपत्ति जताई।
विज ने दी चुनाव से दूर हटने की चेतावनी
जानकारी के मुताबिक बीजेपी ने अब अनिल विज की नाराजगी के चलते लिस्ट को होल्ड कर दिया है। विज की नाराजगी को देखते हुए लिस्ट में संशोधन की संभावना है। उन्होंने पार्टी हाई कमान के सामने मेल के जरिए साफ कर दिया है कि अगर लिस्ट में संशोधन नहीं किया गया तो वे चुनाव में हिस्सा नहीं लेंगे।
बता दें कि हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली के खिलाफ बयानबाजी करते आ रहे हैं। इस पर पार्टी उन्हें नोटिस जारी किया था, जिसका विज ने जवाब भी दे दिया है। अनिल विज ने अपनी ही सरकार पर सवाल उठा दिए हैं। हरियाणा से संबंधित अन्य खबरों के लिए इस लिंक पर क्लिक करें।