हरियाणा पुलिस ने भैंस और उसके बच्चे को खोजने के लिए पांच सदस्यीय पुलिस टीम लगा दी। पुलिस ने चोरी हुई भैंस और उसके बच्चे को बरामद भी कर लिया। बरामदगी के लिए पुलिस ने अंबाला जिले के एक गांव से उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले तक 250 किलोमीटर लंबे रास्ते पर लगे 225 सीसीटीवी कैमरों को 3 हफ्ते में खंगाला। इंस्पेक्टर हरजिंदर सिंह की देखरेख में पांच सदस्यीय पुलिस टीम ने न केवल भैंस और बछड़े को बरामद किया बल्कि पीछा करने के बाद आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया। करीब डेढ़ लाख रुपये की कीमत की भैंस और उसका बच्चा 7 मार्च की देर रात अंबाला के जटवार गांव से चोरी हो गया था।
सरपंच के करीबी ने दर्ज कराई शिकायत
मालिक राजिंदर सिंह (जो सरपंच का करीबी माना जाता है) ने उसी दिन पुलिस को मामले की सूचना दी और चोरी और घर में घुसने के लिए बीएनएस की धारा 331 (4) और 305 के तहत FIR दर्ज की गई। गांव की पंचायत द्वारा लगाए गए सीसीटीवी कैमरों की जांच करने के बाद पुलिस को राजिंदर के घर से भैंस और उसके बच्चे को दो लोगों द्वारा चुराते हुए दिखाई दिए, जिन्होंने अपना चेहरा ढका हुआ था उन्होंने भैंस और उसके बच्चे के पैर बांधने के बाद उसकी पिछली सीटें हटाकर उन्हें वाहन में ठूंस दिया।
सूत्रों का कहना है कि सरपंच के नेतृत्व में ग्रामीणों ने अंबाला एसपी सुरिंदर सिंह भोरिया से मुलाकात की और अपनी आपबीती सुनाई। इसके बाद पांच सदस्यीय पुलिस टीम को यह काम सौंपा गया। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे में दिख रही स्कॉर्पियो का नंबर फर्जी पाया। पुलिस सूत्रों के अनुसार आरोपियों ने राष्ट्रीय राजमार्ग और टोल प्लाजा से बचने के बजाय गांवों से होते हुए सहारनपुर के घाना खंडी गांव पहुंचने के लिए करीब 250 किलोमीटर का रास्ता चुना।
सीसीटीवी कैमरों की तस्वीरों के आधार पर मिली सफलता
एक अधिकारी ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया, “घरों के बाहर समेत अलग-अलग जगहों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की तस्वीरों के आधार पर पुलिस टीम आखिरकार घाना खंडी पहुंची और पाया कि स्कॉर्पियो गांव के लोगों की है।” जब उन्हें पता चला कि पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है, तो संदिग्ध भाग गए।
हालांकि पुलिस ने 28 मार्च को पड़ोसी रायपुर कलां गांव से परवेज उर्फ बिल्ला को गिरफ्तार किया और पूछताछ के बाद भैंस बरामद कर ली। एक अधिकारी ने बताया, “फिलहाल पुलिस रिमांड पर चल रहे परवेज ने पुलिस को बताया कि उन्होंने पहले भी इसी तरीके से तीन भैंसें चुराई थीं। उसके तीन साथियों को अभी गिरफ्तार किया जाना बाकी है। स्कॉर्पियो भी अभी बरामद नहीं हुई है।”
भैंस को बरामद करने के लिए किए गए असाधारण प्रयासों के बारे में बताते हुए अधिकारी ने कहा कि अंबाला में चोरी की 4-5 घटनाएं पहले ही हो चुकी थीं, जिसके कारण पुलिस प्रशासन ने मामले को गंभीरता से लिया। अंबाला पुलिस ने एक बयान में कहा, “पुलिस ने 225 सीसीटीवी कैमरों की जांच के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और भैंस को बरामद कर लिया। भैंस और उसके बच्चे को उनके मालिक को सौंप दिया गया है।”