Haryana panchayat poll Results: पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला के इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) ने रविवार को हरियाणा के सिरसा जिले की 24 जिला परिषद सीटों में से 10 सीटों पर जीत हासिल की। जिले की छह सीटों पर आम आदमी पार्टी (आप) ने जीत दर्ज की है। इनेलो ने कुल 74 सीटों पर चुनाव लड़ा था। पार्टी प्रवक्ता ने कहा कि उनकी पार्टी ने अन्य जिलों में भी कुछ सीटों पर जीत हासिल की है।

इस बीच सत्तारूढ़ भाजपा को पंचकूला में झटका लगा है। जहां उसने जिला परिषद की सभी दस सीटों पर अपने सिंबल पर चुनाव लड़ा, लेकिन सभी हार गई। कुरुक्षेत्र के भाजपा सांसद नायब सिंह सैनी की पत्नी सुमन सैनी भी अंबाला जिला परिषद के वार्ड-4 में निर्दलीय उम्मीदवार राजेश देवी से 236 मतों के अंतर से हार गईं।

इंडियन नेशनल लोकदल (INLD) के नेता अभय चौटाला के बेटे करण चौटाला ने हरियाणा के सिरसा में जिला परिषद सदस्य का चुनाव जीता। उन्होंने हरियाणा के ऊर्जा मंत्री रणजीत सिंह चौटाला को 699 मतों के अंतर से हराया। सिरसा में आप उम्मीदवार मनजीत कौर ने भी जिला परिषद सदस्य का चुनाव जीता है। रविवार को 143 पंचायत समितियों और 22 जिला परिषदों के निर्वाचित सदस्यों के लिए हुए मतदान की मतगणना जारी है और परिणाम सामने आ रहे हैं।

हरियाणा में 143 पंचायत समितियों और 22 जिला परिषदों के चुनाव के लिए 22 नवंबर को हुए थे। वहीं 25 नवंबर को सभी ग्राम पंचायतों के पंचों और सरपंचों के चुनाव संपन्न हुए थे। रविवार सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू होने के साथ ही जिला परिषद की 411 और पंचायत समिति की 3081 सीटों के लिए नतीजे के रुझान आने भी शुरू हो गए थे। शुरुआती नतीजे में आम आदमी पार्टी के लिए अच्छे संकेत सामने आए हैं। अंबाला में कई सीट पर आप के उम्मीदवार ने जीत दर्ज की है।

सत्तारुढ़ बीजेपी (BJP) के लिए अच्छी नहीं रही शुरुआत

केंद्र और हरियाणा में सत्तारुढ़ पार्टी बीजेपी के लिए पंचायत चुनाव के शुरुआती नतीजे अच्छे नहीं रहे। मतगणना (Vote Counting) की शुरुआत में ही कई जिलों के कई वार्डों में भाजपा उम्मीदवारों की हार सामने आई। पंचकूला में जिला परिषद के 9 वार्डों में बीजेपी के उम्मीदवार हार गए। वहीं, हिसार के बीजेपी के विस्तारक सत्य रावल फतेहाबाद के वार्ड नंबर 5 से चुनाव हार गए। रेवाड़ी जिला परिषद के वार्ड नं 11 से कांग्रेस के समर्थन वाले उम्मीदवार मनीराम ने जीत दर्ज की।

EVM में खराबी को लेकर इंजीनियर्स तैनात

इससे पहले हरियाणा राज्य चुनाव आयुक्त धनपत सिंह ने शनिवार को कहा था कि मतगणना के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई थी । उन्होंने एक आधिकारिक बयान में कहा था कि रविवार को मतगणना में शामिल सभी अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि अगर इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन में कोई खराबी पाई जाती है, तो भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड और इलेक्ट्रॉनिक कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड के इंजीनियर स्थिति से निपटेंगे।

मतगणना केंद्रों ( Counting Stations) पर वीडियोग्राफी

धनपत सिंह ने कहा कि प्रत्येक मतगणना केंद्र पर अधिकतम 14 मतगणना टेबल और न्यूनतम 10 मतगणना टेबल की व्यवस्था की गई है। उन्होंने कहा कि पूरी मतगणना प्रक्रिया पर पुलिस और सामान्य पर्यवेक्षक पैनी नजर रख रहे हैं। इसके अलावा सभी मतगणना केंद्रों पर वीडियोग्राफी भी की जा रही है।