हरियाणा में 2 नवंबर से पंचायत चुनाव शुरू हो रहे हैं। प्रदेश में आदर्श आचार संहिता लग गई है और इसकी अवहेलना करने वालों पर प्रशासन कार्यवाही कर रहा है। इसी क्रम में आदर्श आचार संहिता की अवहेलना करने पर गुड़गांव पुलिस कमिश्नर ने रेवाड़ी के पुलिस इंस्पेक्टर को निलंबित कर दिया। रेवाड़ी निवासी सब इंस्पेक्टर नरेंद्र की पत्नी जिला परिषद का चुनाव लड़ रही है।

सब इंस्पेक्टर अपनी पत्नी के लिए चुनाव प्रचार कर रहा था और इसकी जानकारी गुडगांव पुलिस को मिल गई। इसके बाद इंस्पेक्टर निलंबित कर दिया गया।

रेवाड़ी के जिला अधिकारी और जिला निर्वाचन अधिकारी अशोक कुमार गर्ग ने पुलिस कमिश्नर को सब इंस्पेक्टर नरेंद्र के खिलाफ शिकायत भेजी थी। शिकायत में कहा गया था कि इंस्पेक्टर अपनी धर्मपत्नी सुदेश देवी के समर्थन में चुनाव प्रचार कर रहा है और आचार संहिता का उल्लंघन कर रहा है। डीसी ने कहा कि उप निरीक्षक नरेंद्र ने अनुशासित बल का सदस्य होते हुए राजनीतिक हस्तक्षेप किया है। इसके बाद पुलिस कमिश्नर ने कार्यवाही करते हुए सब इंस्पेक्टर नरेंद्र को निलंबित कर दिया।

जिला कलेक्टर अशोक गर्ग ने स्थानीय मीडिया से बात करते हुए कहा, “चुनाव ड्यूटी बहुत ही संवेदनशील एवं महत्वपूर्ण कार्य है। पंचायत चुनाव के दौरान आदर्श चुनाव आचार संहिता सभी के लिए एक समान व मान्य है, जिसकी सभी को पालना करनी होगी। आदर्श आचार संहिता की अवहेलना करने पर संबंधित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। पंचायत चुनाव में ड्यूटी में कोताही व लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।”

वहीं हरियाणा में दो नवंबर से पंचायत चुनाव शुरू होने वाले हैं, लेकिन उसके पहले ही सैकड़ों सरपंच और हजारों पंच सर्वसम्मति से निर्विरोध चुने जा चुके हैं। हरियाणा राज्य चुनाव आयुक्त धनपत सिंह ने शुक्रवार को बताया कि दो नवंबर को होने वाले ग्रामीण चुनावों से पहले नौ जिलों में 133 सरपंचों और 17,158 पंचों को सर्वसम्मति से निर्विरोध चुना जा चुका है।

तीन चरणों में चुनाव होगा। पहले चरण में नौ जिलों में भिवानी, झज्जर, जींद, कैथल, महेंद्रगढ़, नूंह, पंचकुला, पानीपत और यमुनानगर में मतदान होना है। वहीं जिला परिषद और प्रखंड समिति के सदस्यों के लिए 22 नवंबर को मतदान होगा और 25 नवंबर को सरपंच और पंच पदों के लिए मतदान होगा।