Lok Sabha Chunav 2024: हरियाणा में लोकसभा चुनाव को लेकर आज वोटिंग हुई। इस दौरान वोट डालने गए एक विधायक जब वोट देकर वापस आराम करने के लिए अपने घर पर गए थे लेकिन उन्हें अचानक हार्ट अटैक आया और उनका निधन हो गया है। विधायक का नाम राकेश दौलताबाद है, जो कि 2019 में निर्दलीय चुनाव जीते थे। उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
जानकारी के मुताबिक हरियाणा के विधायक को सुबह 10:30 बजे के करीब पालम विहार में हार्ट अटैक आया है। उन्हें अस्पताल ले जाया गया और उन्हें डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया था। राकेश दौलताबाद हरियाणा विधानसभा चुनावों में बादशाहपुर सीट से निर्दलीय चुने गए थे।
समाजसेवक छवि वाले नेता के तौर पर थे मशहूर
बता दें कि गुरुग्राम में राकेश दौलताबाद की छवि एक समाजसेवी की थी। 2019 में राकेश दौलताबाद इसी बल पर बीजेपी कैंडिडेट मनीष यादव को हराकर जीत हासिल की थी। बादशाहपुर सीट से जीत हासिल करने के बाद राकेश दौलताबाद ने बीजेपी सरकार को समर्थन दिया था। दिलचस्प बात यह भी है कि राज्य में नेतृत्व परिवर्तन के बाद भी राकेश दौलताबाद मौजूदा बीजेपी सरकार को ही समर्थन दे रहे थे।
जानकारी के अनुसार हार्ट अटैक आने पर विधायक को पालम विहार स्थित मनीपाल हॉस्पिटल ले जाया गया था, जहां उनकी मौत हो गई। राकेश के निधन पर हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी शोक व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने लिखा है कि बादशाहपुर के विधायक और विधानसभा में प्रमुख सहयोगी रहे राकेश दौलताबाद जी के आकस्मिक निधन से आहत और स्तब्ध हूं।
राज बब्बर ने भी जताया शोक
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि राकेश जी के अचानक चले जाने से हरियाणा की राजनीति में एक शून्यता आई है। दूसरी ओर गुरुग्राम लोकसभा सीट से कांग्रेस के कैंडिडेट राज बब्बर ने राकेश दौलताबाद के असमय निधन पर शोक व्यक्त किया है। राज बब्बर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपनी प्रतिक्रिया में कहा है कि स्तब्ध हूं और बेहद दुःखी।
राज बब्बर ने राकेश दौलताबाद के निधन पर लिखा कि उनका हंसता मुस्कुराता चेहरा मेरी आंख के आगे से नहीं हट रहा। गुड़गांव के बादशाहपुर से विधायक राकेश दौलताबाद जी के निधन की ख़बर ने झकझोर दिया है। परिवार को कैसे हौसला दूं। ये सब अचानक कैसे हो गया। मैं प्रार्थना कर रहा हूं। ईश्वर परिजनों को संबल दें।