हरियाणा में कुछ और ढील के साथ लॉकडाउन 26 जुलाई तक बढ़ाया गया है। रविवार को सरकार ने नई गाइडलाइन जारी की है। जिसके तहत कुछ पाबंदियों में ढील दी गई है, वहीं उत्तराखंड में दूसरे राज्यों के कावंड़ियों के घुसने की आशंका को देखते हुए कड़ी सुरक्षा लगाई जाएगी। पहले कावड़ियों को समझा बुझा कर वापिस भेजा जाएगा दोबारा कोशिश करने पर पुलिस सख्ती से निपटेगी।
हरियाणा में लॉकडाउन में ढील: सरकार ने लॉकडाउन की पाबंदियों पर जरूर राहत दी है लेकिन लोगों से कोरोना के प्रति सतर्क रहने की भी अपील की है। जारी नए दिशा-निर्देशो के तहत हरियाणा में रात्रि कर्फ्यू रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक लागू रहेगा, वहीं रेस्टोरेंट और बार को सुबह 10 बजे से रात 11 बजे तक खोलने की अनुमति होगी लेकिन 50 प्रतिशत क्षमता के साथ।
क्लब हाउस भी खोलने की अनुमति है लेकिन यहां भी क्षमता 50 फीसदी से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। जिम भी सुबह 6 बजे से 9 बजे तक खोले जा सकते हैं लेकिन यहां कोविड नियमों का पालन करना होगा और क्षमता 50 फीसदी ही रहेगी।
किसी भी प्रकार के आयोजन जैसे शादी या अंतिम अनुष्ठान में 100 से ज्यादा लोगों की अनुमति नहीं होगी, साथ ही यहां कोविड नियमों का पालन जरूरी होगा। अगर ऐसे आयोजन किसी खुली जगह पर किए जा रहे हों जहां सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा सके तो यह संख्या 200 तक हो सकती है।
उत्तराखंड में कांवड़ यात्री की एंट्री पर ऐक्शन: कोरोना काल में कावंड़ यात्रा सभी राज्यों के लिए चुनौती बनी हुई है, इधर उत्तराखंड सरकार ने हरिद्वार में कांवड़ को लेकर अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं, जिसके तहत दूसरे राज्यों से कांवड़ लेकर आने वाले यात्रियों को उत्तराखंड में दाखिल होने से रोका जाएगा। इसके लिए बैरिकेड्स लगाए जाएंगे और अधिकारियों की तैनाती की जाएगी।
खेल गांव में 3 प्लेयर्स संक्रमित: वहीं दूसरी तरफ खेल गांव में गए खिलाड़ी भी कोरोना की चपेट में आ रहे हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार खेल गांव में कोरोना संक्रमण के दो और मामले सामने आए हैं। अब तक कुल तीन खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव आ चुके हैं। टोक्यो ओलंपिक आयोजन समिति ने यह जानकारी दी है, उन्होंने खिलाड़ियों की पहचान उजागर नहीं की है और बताया है सभी खिलाड़ी पृथकवास में भेजे गए हैं।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारत में 41,157 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद देश में अब तक संक्रमण की चपेट में आए लोगों की संख्या बढ़कर 3,11,06,065 हो गयी है। इसके साथ ही 518 और लोगों के महामारी से जान गंवाने से मृतकों की संख्या बढ़कर 4,13,609 हो गयी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के रविवार सुबह आठ बजे तक के अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, उपचाराधीन मरीजों की संख्या कम होकर 4,22,660 रह गयी है जो संक्रमण के कुल मामलों का 1.36 प्रतिशत है।
कोविड-19 से स्वस्थ होने वाले लोगों की राष्ट्रीय दर 97.31 प्रतिशत है।मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटों में 1,365 मरीज संक्रमणमुक्त हुए हैं और शनिवार को 19,36,709 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गयी। इस महामारी के मामलों का का पता लगाने के लिए अब तक कुल 44,39,58,663 नमूनों की जांच की गयी है।