हरियाणा के गुरुग्राम में गुरुवार सुबह एक झुग्गी बस्ती भीषण आग की चपेट में आ गई। इस दौरान एक सात महीने के बच्चे की जलकर मौत हो गई। बताया जा रहा है कि बस्ती में आग लगने से करीब 100 से ज्यादा झुग्गी झोपड़ियां जलकर खाक हो गई हैं।

बता दें कि आग गुरुग्राम के नाथुपुर इलाके की झुग्गियों में आज सुबह (गुरुवार) सुबह करीब 10 बजे लगी। आग के तेजी से फैलने के कारण लोगों ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई। लेकिन इस बीच सात महीने का एक बच्चा आग की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौत हो गई।

आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की करीब आधा दर्जन से अधिक गाड़ियां मौके पर पहुंच गई। जिसके बाद काफी कोशिशों के बाद आग पर काबू पाया गया। लेकिन इस बीच करीब 100 से अधिक झोपड़ियां पूरी तरह से जलकर खाक हो चुकी थीं। फिलहाल झुग्गी मे रखे सिलेंडर का फटना आग लगने की वजह बताई जा रही है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।