हरियाणा के नूंह मेवात में हाल ही में वायरल हुए एक वीडियो में कथित रूप से कुछ गौरक्षक स्थानीय अल्पसंख्यक लोगों को पीट रहे हैं। इस दौरान वे आपत्तिजनक नारे भी लगा रहे हैं। इससे लोगों में दहशत है। पीडितों ने इस पर नाराजगी जताते हुए पुलिस से आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। वीडियो को नूंह मेवात से जारी होने की बात कही जा रही है, लेकिन पुलिस का कहना है कि अभी इसकी सत्यता के बारे में जांच की जा रही है।

स्थानीय विधायक और कांग्रेस नेता आफताब अहमद ने ट्वीट कर कहा कि मीडिया से उन्हें पता चला कि कथित गौरक्षकों के कुछ आपत्तिजनक वीडियो वायरल हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि कुछ असामाजिक तत्व अल्पसंख्यकों को हथियार दिखा रहे थे और लोगों पर हमला कर रहे थे। उन्होंने कहा कि इस बारे में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, सीआईडी को सूचना दी गई है और उनसे ऐसे असामाजिक तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की गई है। इस बारे में पुलिस को कई सबूत भी सौंपे हैं।”

विधायक आफताब अहमद का कहना है कि वीडियो पर टिकर में लिखा था, “गौ रक्षा दल, हरियाणा, मेवात रेड”; “पत्थरबाजों पर टीम की कार्रवाई, जय श्री राम”। वीडियो में महिलाओं और बच्चों सहित स्थानीय निवासियों को हथियारबंद पुरुषों को देखकर अपने घरों के दरवाजे बंद करते हुए दिखाया गया है। जब पुरुष अपने वाहनों में संकरी गलियों से गुजरते हैं तो बैकग्राउंड में जोरदार गाने बजते हैं।

हालांकि पुलिस का कहना है कि उनके पास कोई औपचारिक शिकायत नहीं मिली है, लेकिन मीडिया और अन्य स्रोतों के माध्यम से मामला उनके संज्ञान में आने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। वीडियो रिकार्ड किए जाने की जगह, समय आदि की जांच की जा रही है।