हरियाणा की बहादुरगढ़ औद्योगिक क्षेत्र की एक फैक्ट्री में गैस रिसाव से 4 मजदूरों की मौत हो गई है, जबकि 2 की हालत गंभीर बनी हुई है, जिनको आईसीयू में भर्ती कराया गया है।

डीसी शक्ति सिंह ने बताया कि मजदूर 5 फीट गहरे टैंक को साफ करने के लिए नीचे उतरे थे। आशंका है कि इससे 4 की मौत हो गई और 2 की हालत गंभीर है, आगे की जांच जारी।

बहादुरगढ़ एसपी वसीम अकरम ने बताया कि 4 की मौत हो चुकी है और 2 आईसीयू में हैं। परिजनों से संपर्क किया जा रहा है, शिकायत मिलने पर जांच होगी।