हरियाणा के रोहतक में सेप्टिक टैंक को साफ करने के दौरान चार लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि यह हादसा बुधवार (26 जून) का है। पुलिस के अनुसार उनकी मौत जहरीली गैस के चपेट में आने से हुई है। पुलिस के अनुसार जिन कर्मचारियों की मौत हुई है उनका उम्र 22 से 30 साल के बीच थी। वहीं पुलिस ने लाशों को पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच में जुट गई है।

क्या था मामलाः पुलिस के अनुसार चार में तीन कर्मचारियों को निजी तौर पर रखा गया था। वहीं एक कर्मचारी का संबंध लोक स्वास्थ्य विभाग से था। वे सभी टैंक को साफ करने के लिए उसमें उतरे थे। पुलिस ने शुरूआती जांच में पाया है कि उनके मौत का कारण जहरिली गैस हो सकता है। इस मामले में रोहतक के पुलिस उपाधीक्षक गोरखपाल ने फोन पर बताया, ‘वे टैंक को साफ करने के लिए उसमें उतरे थे, जैसे ही उन्होंने अपना काम शुरू किया, वे किसी जहरीली गैस की चपेट में आ गए और उनकी घटना पर ही मौत हो गई।’ बता दें कि मामले में पुलिस ने केस दर्ज कार्रवाई शुरू कर दी है।

National Hindi News, 27 June 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की हर खबर पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक

 

एक महीने में 11 मौतः बता दें कि इसी महीने में सेप्टिक टैंक को साफ करने में 11 लोगों की जान जा चुकी है। इससे पहले गुजरात के वडोदरा में चार सफाई कर्मचारी समेत कुल सात लोगों की दम घुटने से मौत हो गई थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक नियमों को ताक पर रखकर सफाई का काम कराया जाता है जिससे इतनी मौत के मामले सामने आ रहे हैं।