Bhupinder Singh Hooda Accident: हरियाणा के हिसार जिले में गांव मतलौडा के पास पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा की कार रविवार दोपहर हादसे का शिकार हो गई। कार हादसे में भूपेंद्र हुड्डा बाल-बाल बचे। कांग्रेस के दिग्गज नेता हुड्डा के करीबी सहयोगियों के मुताबिक वह वर्ल्ड चैंपियन बॉक्सर स्वीटी बूरा को सम्मानित करने के लिए हिसार के घिराय गांव में आयोजित एक समारोह में शामिल होने जा रहे थे। इसी बीच उनकी कार सड़क पर अचानक आ गए एक नीलगाय से टकरा कर हादसे का शिकार हो गई।
पूर्व मुख्यमंत्री हुड्डा के साथ कार में सवार थे कई नेता
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के अलावा कार में पूर्व केंद्रीय मंत्री जयप्रकाश, पूर्व विधायक नरेश सेलवाल और वरिष्ठ नेता धर्मवीर गोयत भी सवार थे। हिसार पुलिस के मुताबिक हादसे में सभी बाल-बाल बच गए हैं। क्योंकि एक्सीडेंट होते ही लक्जरी एसयूवी के दो फ्रंट एयर बैग ने फौरन सही से अपना काम कर दिया। कार को काफी नुकसान पहुंचा है। हादसे के बाद कार छोड़कर सभी सवार दूसरी गाड़ी में बैठकर गांव घिराय की तरफ रवाना हो गए।
पूर्व मुख्यमंत्री हुड्डा के काफिले में शामिल थीं 5 गाड़ियां
भूपेंद्र हुड्डा के पीएसओ सतीश राठी ने बताया कि सभी नेता रविवार सुबह हिसार के गांव बनभौरी में पार्टी के एक कार्यकर्ता के यहां चाय पीने गए थे। इसके बाद लक्जरी एसयूवी में सवार होकर वे सभी गांव घिराय की तरफ रवाना हुए। पूर्व मुख्यमंत्री के काफिले में एक पायलट गाड़ी के अलावा 4-5 दूसरी गाड़ियां भी शामिल थीं।
Haryana के Rewari में अवैध दुकानों पर चला Bulldozer | Video
नीलगाय से कार की टक्कर, एयरबैग खुलने से बची जान
राठी ने बताया कि हिसार के ही गांव मतलौडा के पास सड़क पर सामने अचानक आए एक नीलगाय को बचाने की कोशिश में कार हादसे का शिकार हो गई। नीलगाय के कार से टकराने के बाद कार में काफी नुकसान हुआ लेकिन ड्राइवर की सूझ-बूझ के चलते सभी सवार बाल-बाल बच गए। लोगों की सुरक्षा में लक्जरी एसयूवी के एयरबैग ने भी बड़ी भूमिका निभाई। हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा खुद ड्राइवर की बगल वाली सीट पर बैठे हुए थे। हादसे के बाद वह बाकी नेताओं के साथ दूसरी गाड़ी में बैठकर कार्यक्रम के लिए आगे बढ़ गए।