दिल्ली एनसीआर में दिवाली के बाद प्रदूषण में वृद्धि हुई है। पंजाब और हरियाणा से पराली जलाने की घटना भी सामने आई है। पराली जलाने की शिकायतों के बीच हरियाणा पुलिस ने बुधवार को पलवल के किठवारी गांव में दिवाली के दिन कथित तौर पर पराली जलाने के आरोप में एक किसान के खिलाफ FIR दर्ज की है। अधिकारियों ने बताया कि यह FIR रोनिजा गांव के किसान हरवीर के खिलाफ दर्ज की गई है।
पराली प्रबंधन के लिए सरकार देती है प्रोत्साहन राशि
पलवल के कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के उप निदेशक डॉ. बाबूलाल के अनुसार किसान के खिलाफ शिकायत पटवारी (गांव के भूमि अभिलेखपाल) और स्थानीय निवासियों द्वारा दी गई जानकारी पर आधारित थी। डॉ. बाबूलाल ने बताया कि विभागीय टीमें किसानों को पराली जलाने से बचने और पर्यावरण संरक्षण में योगदान देने के लिए लगातार जागरूक कर रही हैं। बाबूलाल ने बताया, “किसानों को पराली प्रबंधन के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है, जिससे अतिरिक्त आय भी हो सकती है। सरकार पराली प्रबंधन के लिए प्रति एकड़ 1,200 रुपये की प्रोत्साहन राशि प्रदान करती है, जिससे पर्यावरण संरक्षण और वित्तीय लाभ दोनों को बढ़ावा मिलता है।”
मंगलवार को टीमों ने किसानों को पराली प्रबंधन पद्धतियों को अपनाने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए विभिन्न गांवों का दौरा किया। सहायक तकनीकी प्रबंधक अतुल शर्मा ने बताया कि क्षेत्रीय टीमें किसानों को पराली जलाने के हानिकारक प्रभावों के बारे में शिक्षित कर रही हैं, जिससे वायु प्रदूषण बढ़ता है, मिट्टी की उर्वरता कम होती है और लाभकारी जीवाणुओं व कीटों का नाश होता है।
संपादकीय: दिवाली के बाद दिल्ली की हवा फिर क्यों हुई ‘बहुत खराब’? क्या हरित पटाखे से भी बिगड़े हालात
नियमों का उल्लंघन करने पर लगता है कितना मुआवजा?
डॉ. बाबूलाल ने कहा, “उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। दो एकड़ तक पराली जलाने पर 5,000 रुपये, पांच एकड़ तक पर 10,000 रुपये और पांच एकड़ से अधिक पर 30,000 रुपये का जुर्माना लगाया गया है। उल्लंघन करने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी और मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर रेड एंट्री भी दर्ज की जाएगी, जिससे वे बाजारों में सरकारी दरों पर फसल नहीं बेच पाएंगे। किसानों से दंड से बचने के लिए पराली प्रबंधन के तरीके अपनाने का आग्रह किया जाता है।”
यह घटनाक्रम जनौली और किठवारी गांवों में पराली जलाने की कथित घटनाओं से जुड़ी दो और शिकायतें दर्ज होने के एक दिन बाद आया है। अधिकारियों ने बताया कि रविवार को कटौली में जीतराम नाम के व्यक्ति के खिलाफ पराली जलाने के आरोप में एफआईआर दर्ज की गई और 10,000 रुपये का जुर्माना लगाया गया। जिला प्रशासन के प्रवक्ता ने बताया कि किठवारी में सोमवार को पराली जलाने की कथित घटना के बाद अधिकारी ग्रामीणों की मदद से भूस्वामी की पहचान कर रहे हैं और जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।