फरसा हाथ में लेकर दिए गए गला काटने वाले बयान पर हरियाणा में बवाल थमता नहीं दिख रहा। हरियाणा सीएम मनोहरलाल खट्टर के उस बयान को चर्चा में बनाए रखने के लिए आप नेता पूरे चुनाव अभियान में हर मंच पर फरसा लेकर जा रहे हैं। आम आदमी पार्टी के हरियाणा प्रमुख नवीन जयहिंद ने ऐलान किया है कि वो हर रैली में फरसा लेकर जाएंगे।
सुरजेवाला ने शेयर किया था वीडियोः एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में फरसा दिखाते हुए जयहिंद ने कहा, ‘सीएम के बयान- गर्दन काट दूंगा तेरी, को भूलना नहीं। मैं पूरे प्रचार अभियान में हर मंच पर फरसा लेकर जाऊंगा, ताकि जनता को सावधान किया जा सके। सीएम ने अब तक अपने बयान पर माफी नहीं मांगी है।’ कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने 10 सितंबर को एक वीडियो शेयर किया था, कथित तौर पर यह वीडियो हिसार जिले के हांसी में खट्टर की जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान रिकॉर्ड किया था।
इस बात पर हो रहा बवालः रिपोर्ट्स के मुताबिक इस वीडियो में खट्टर को एक समर्थक ने फरसा दिया था। जैसे ही खट्टर ने रैली को संबोधित करना शुरू किया, एक बीजेपी नेता ने उन्हें ताज पहनाने की कोशिश की। खट्टर ने अपना भाषण बीच में ही छोड़ा और रूक कर बोले, ‘क्या कर रहे हो? गर्दन काट दूंगा तेरी।’ बाद में खट्टर ने सफाई देते हुए अपने गुस्से को स्वाभाविक बताया। साथ ही यह भी कहा कि सिल्वर क्राउन पहनने की संस्कृति कांग्रेस में है।
खट्टर ने दी थी यह सफाईः उन्होंने कहा, ‘हमने जनता के खून-पसीने से कमाए पैसों को बचाने के लिए हमने पांच साल पहले ही चांदी-सोने के ताज पहनने की परंपरा रोक दी थी। अबयदि कोई व्यक्ति चाहे वो मेरा कार्यकर्ता हो, मेरी जानकारी के बिना मेरे सिर पर ताज पहनाएगा तो गुस्सा आना स्वाभाविक है।’
Live Updates National Hindi News, 10 October 2019: देश-दुनिया की तमाम अहम खबरों के लिए क्लिक करें
‘मैं तो निश्चित तौर पर ले जाऊंगा’: अब आम आदमी पार्टी ने फैसला लिया है कि राज्य के चुनाव में इसे मुद्दा बनाना है। जयहिंद से जब पूछा गया कि क्या पार्टी के सभी नेता रैलियों में फरसा लेकर जाएंगे, उन्होंने कहा, ‘यह उनकी इच्छा पर निर्भर है लेकिन मैं तो निश्चित तौर पर लेकर जाऊंगा।’ जब उनसे कहा गया कि चुनाव प्रचार के दौरान कोई भी धारदार हथियार अपने साथ नहीं ले जाता, तो आप नेता ने कहा, ‘आप चिंता न करें।’