हरियाणा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी ने बड़े स्तर पर तैयारी कर ली है। दिल्ली-पंजाब के बाद इस राज्य में भी आम आदमी पार्टी अकेले ही चुनाव लड़ने जा रही है, उसकी तरफ से पांच गारंटियों का ऐलान भी कर दिया गया है। जिस तरह से दिल्ली और पंजाब के लिए कई फ्री योजनाएं लाई गई हैं, अब हरियाणा की जनता को भी ऐसा ही सपना दिखाया गया है।

आप की पांच गारंटी जानिए

शनिवार को सुनीता केजरीवाल, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और आप सांसद संजय सिंह हरियाणा पहुंचे थे। उनकी तरफ से राज्य के चुनाव का सियासी शंखनाद किया गया। सुनीता ने मंच से ही आम आदमी पार्टी के पक्ष में माहौल बनाने का काम किया और पांच बड़ी गारंटियों का ऐलान किया। आम आदमी पार्टी की हरियाणा के लिए पांच गारंटियां इस प्रकार हैं-

गारंटी नंबर 1- हर बेरोज़गार युवा को दिया जाएगा रोज़गार

गारंटी नंबर 2- सभी माताओं-बहनों को हर महीने 1000 रुपए

गारंटी नंबर 3- शानदार सरकारी स्कूल और हर एक बच्चे को मुफ़्त शिक्षा

गारंटी नंबर 4- गांवों और शहरों में Mohalla Clinics बनाये जाएंगे

गारंटी नंबर 5- 24 घंटे बिजली, मुफ़्त बिजली

यूपी उपचुनाव: सपा-कांग्रेस का मिलकर लड़ना तय, कलह से जूझ रही बीजेपी कैसे करेगी मुकाबला?

अब सुनीता केजरीवाल ने सिर्फ पांच गारंटियों का ऐलान नहीं किया बल्कि उन्होंने आम आदमी पार्टी की बड़ी जीत की प्रिडिक्शन भी कर दी। उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि अरविंद केजरीवाल जी ने पूरी दुनिया में हरियाणा का नाम रोशन किया है। अब हरियाणा वाले अपने बेटे का साथ देंगे। तीन महीने बाद हरियाणा विधानसभा चुनाव के दौरान यहां के लोग केजरीवाल जी का साथ देंगे और BJP को एक भी सीट नहीं देंगे।

सुनीता का पीएम मोदी पर वार

सीएम की पत्नी ने इस बात पर भी जोर दिया कि मोदी जी ने केजरीवाल को जेल में नहीं डाला, उन्होंने हरियाणा के लाल को जेल में डाला है। मोदी जी कहते हैं कि अरविंद केजरीवाल जी चोर हैं अगर अरविंद केजरीवाल चोर है तो इस दुनिया में कोई ईमानदार नहीं हो सकता। अब सुनीता केजरीवाल ने तो वार किया ही, सीएम भगवंत मान ने भी पंजाब मॉडल का लगातार जिक्र किया।

सीएम मान क्या कहा?

सीएम मान ने बोला कि मोदी जी ने केजरीवाल को जेल में नहीं डाला, उन्होंने हरियाणा के लाल को जेल में डाला है। मोदी जी कहते हैं कि अरविंद केजरीवाल जी चोर हैं अगर अरविंद केजरीवाल चोर है तो इस दुनिया में कोई ईमानदार नहीं हो सकता।