Haryana Eid Holiday Cancel: हरियाणा में इस बार ईद के दिन छुट्टी नहीं रहने वाली है, राज्य सरकार ने इसे रद्द कर दिया है। असल में एक जारी आदेश में हरियाणा की सैनी सरकार ने कहा है कि आगामी 31 मार्च को राजपत्रित अवकाश के बजाय अनुसूची-2 के अंतर्गत प्रतिबंधित अवकाश रहने वाला है, ऐसे में सभी को उस दिन छुट्टी नहीं मिलेगी। राज्य सरकार ने इस बात पर भी जोर दिया है कि 29 मार्च को क्योंकि शनिवार पड़ रहा है और 30 मार्च को रविवार, वहीं 31 मार्च को समापन दिवस, ऐसे में पूरे राज्य में छुट्टी नहीं हो सकती।
इस बारे में हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा कि मैंने सदन में भी कहा है कि इसे मुद्दा नहीं बनाया जाना चाहिए…यह पहली बार है कि वित्तीय वर्ष के अंत में लगातार 3 छुट्टियां आ गई हैं…वित्तीय वर्ष के अंत में कई तरह के लेन-देन होते हैं इसलिए हमने इसे (ईद-उल-फितर को) प्रतिबंधित अवकाश घोषित किया है। अगर कोई छुट्टी लेना चाहता है, तो उस पर कोई पाबंदी नहीं है…इस पर कोई राजनीति नहीं होनी चाहिए।
अब हरियाणा सीएम को सामने से आकर सफाई इसलिए पेश करनी पड़ी क्योंकि विपक्ष ने आरोप लगा दिया कि ईद प जानबूझकर सरकार ने छुट्टी रद्द की है। लेकिन इस बीजेपी ने इस फैसले को राजनीति से परे बताया है, वहीं विपक्ष पर भी मुस्लिम तुष्टीकरण का आरोप लगाया है। वैसे इस समय अगर हरियाणा में ईद की छुट्टी रद्द हुई है तो वहीं दूसरी तरफ दिल्ली में बीजेपी सरकार द्वारा अब नवरात्रि का त्योहार धूमधाम से मनाया जाएगा। ऐलान कर दिया गया है कि राजधानी में अब फलाहारी का आयोजन किया जाएगा।
दिल्ली सरकार के ही एक अधिकारी ने इस प्लान के बारे में कहा कि दिल्ली सरकार इस बार हिंदू नव वर्ष का त्योहार मनाने वाली है। इसके लिए बड़ा कार्यक्रम रखा जाएगा, इवेंट को दिल्ली असेंबली में होस्ट किया जाएगा। पूरी बिल्डिंग को ही दिवाली की तरह लाइटों से सजाया जाएगा। बड़ी बात यह है कि इस कार्यक्रम को यादगार बनाने के लिए सिंगर कैलाश खेर को भी न्योता दिया गया है, उनका बैंड यहां परफॉर्म करेगा। इस कार्यक्रम में सीएम रेखा गुप्ता, स्पीकर विजेंद्र गुप्ता और सभी मंत्री शामिल होंगे। वैसे अप्रैल महीने में अगर सारी छुट्टियों की डिटेल चाहिए तो जनसत्ता की इस खबर का रुख तुरंत करें