हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष कुमारी शैलजा ने कहा कि जेजेपी ने भाजपा को समर्थन देकर मतदाताओं के साथ विश्वासघात किया है। हरियाणा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि जेजेपी को मिली 10 सीटें सत्ताधारी भाजपा के खिलाफ दिया गया जनादेश था लेकिन जेजेपी ने राज्य के मतदाताओं के साथ धोखा किया। उन्होंने शनिवार (26 अक्टूबर) को यह बयान दिया है। बता दें कि पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर रविवार (27 अक्टूबर) यानी दिवाली के दिन मुख्यमंत्री की पद का शपथ ग्रहण करेंगे। यह भी कहा जा रहा है कि जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाला भी इस दिन शपथ ग्रहण करेंगे। उन्हें डीप्टी सीएम के पद मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।

शैलजा ने कसा बीजेपी पर तंजः शैलजा के मुताबिक, जिन्होंने भी जेजेपी को वोट दिया था आज वे भाजपा को समर्थन दिए जाने के बाद ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं। एक बयान में कांग्रेस नेता ने कहा कि 90 में से 75 सीटें जीतने का दावा करने वाली भाजपा को लोगों ने मुंहतोड़ जवाब दिया लेकिन लोग यह नहीं समझ पाए कि जेजेपी ने भाजपा के साथ समझौता किया था और उसकी ‘बी’ टीम के रूप में कार्य किया।

Hindi News Today, 27 October 2019 LIVE Updates: दिन भर की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

जेजेपी पर बीजेपी को समर्थन देने में देर नहीं करने का आरोप लगायाः कांग्रेस नेता ने कहा, ‘उन्होंने (जेजेपी ने) चुनाव के नतीजे आने के बाद भाजपा को समर्थन देने में जरा भी देर नहीं की।’ गौरतलब है कि बहुमत के आंकड़े न आने के बाद दुष्यंत चौटाला की जेजेपी के समर्थन से भाजपा ने हरियाणा में सरकार बनाने का दावा पेश कर दिया है।

नेता ने जेजेपी के वादों को भी याद दिलायाः मामले में बयान देते हुए शैलजा ने जेजेपी का बेरोजगारों को 11,000 रुपए देने और राज्य के लोगों के लिए 75 फीसदी नौकरी आरक्षित करने को भी याद दिलाया। उन्होंने जेजेपी को 5,100 रुपए की मासिक वृद्धावस्था पेंशन देने का वादों को भी याद दिलाया है। बता दें कि जेजेपी नेता और दुष्यंत चौटाला के पिता अजय चौटाला रविवार (27 अक्टूबर) को तिहाड़ जेल से फर्लो पर रिहा हुए हैं।