Ludhiana West Bypoll: लुधियाना वेस्ट सीट पर हो रहे उपचुनाव के दौरान हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को AAP कार्यकर्ताओं के जबरदस्त विरोध का सामना करना पड़ा। जब सैनी लुधियाना पहुंचे तो वहां मौजूद आम आदमी पार्टी के समर्थकों ने ‘पानी चोर वापस जाओ’ के नारे लगाए।
बीजेपी ने इसे सुरक्षा में चूक बताया है और पूछा है कि आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता सीएम सैनी के काफिले तक कैसे पहुंच गए?
बताना जरूरी होगा कि हरियाणा और पंजाब के बीच पानी हमेशा से विवादित विषय रहा है। पिछले कुछ महीनों में दोनों राज्यों के मुख्यमंत्रियों और अफसरों के बीच इसे लेकर खूब बयानबाजी हुई है।
इस राज्य में चुनाव प्रचार करेंगी CM रेखा गुप्ता; केजरीवाल भी जीत के लिए लगा रहे ‘जोर’
हरियाणा को नहीं दिया जा रहा हिस्सा
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने चुनाव प्रचार के दौरान कहा कि पंजाब की आम आदमी पार्टी सरकार हरियाणा को पीने के पानी का उसका हिस्सा नहीं दे रही है। सैनी ने न सिर्फ पानी का मुद्दा उठाया बल्कि नशीली दवा के खतरे और किसानों के लिए MSP जैसे गंभीर मुद्दों पर राजनीति करने का आरोप भी लगाया। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी की ओर से चलाया जा रहा नशा विरोधी अभियान राजनीतिक नाटक के अलावा और कुछ नहीं है।
पंजाब बीजेपी के प्रवक्ता प्रीतपाल सिंह ने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री को Z प्लस सुरक्षा प्राप्त है लेकिन फिर भी पंजाब पुलिस ने उनकी सुरक्षा के इंतजामों को दुरुस्त नहीं किया।
CM रेखा गुप्ता के लिए फाइनल हो गया घर, जानिए कहां रहेंगी मुख्यमंत्री?
आम आदमी पार्टी ने किया पलटवार
आम आदमी पार्टी ने इस मुद्दे पर पलटवार किया और कहा कि बीजेपी पंजाब के साथ वैसा ही व्यवहार कर रही है जैसा मुगल शासकों ने किया था। पार्टी प्रवक्ता नील गर्ग ने कहा कि जिस तरह मुगल मंत्री वजीर खान ने गुरुओं के खिलाफ साजिश रची थी, उसी तरह नायब सिंह सैनी पंजाब का पानी चुराने की साजिश कर रहे हैं।
19 जून को डाले जाएंगे वोट
लुधियाना सीट का यह उपचुनाव पंजाब में सरकार चला रही आम आदमी पार्टी, मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस, बीजेपी और शिरोमणि अकाली दल (बादल) के लिए बेहद अहम है। इस सीट पर 19 जून को वोट डाले जाने हैं। यहां आम आदमी पार्टी के संजीव अरोड़ा, शिअद के परुपकर घुम्मन, कांग्रेस के भारत भूषण आशु और बीजेपी के जीवन गुप्ता के बीच मुकाबला है। आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार संजीव अरोड़ा राज्यसभा के सांसद भी हैं।
यह भी पढ़ें- अब दिल्ली के निजी स्कूल नहीं वसूल पाएंगे मनमानी फीस, पेरेंट्स को मिलेगा लाभ
