Haryana Assemlby Eletions 2019: हरियाणा में विधानसभा चुनाव से ऐन पहले कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। टिकट बंटवारे से नाराज सीनियर कांग्रेस नेता अशोक तंवर (Ashok Tanwar) ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है।हरियाणा कांग्रेस के अध्यक्ष (Congress President) रह चुके तंवर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा के विरोधी खेमे के माने जाने वाले तंवर ने इस बार पार्टी की सीनियर नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री कुमारी शैलजा पर टिकट बेचने का आरोप लगाया है। तंवर इससे पहले भी कई बार बगावती रुख अख्तियार कर चुके हैं।
शैलजा ने पहले ही खारिज किए आरोपः तंवर अपने समर्थकों को टिकट नहीं दिए जाने से नाराज थे। हालांकि उनके आरोपों को कुमारी शैलजा ने पहले ही खारिज कर दिया था। हरियाणा में सभी 90 सीटों पर एक साथ, एक ही चरण में 21 अक्टूबर को मतदान होना है। चुनाव आयोग (Election Commission) के मुताबिक राज्य में नतीजे (Election Results 2019) 24 अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे।