Haryana Assembly Election 2019: हरियाणा में चुनाव के चलते सियासी बवाल के बीच आम आदमी पार्टी के नेता नवीन जयहिंद ने मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर को लेकर विवादित बयान दे डाला है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक आप के हरियाणा अध्यक्ष जयहिंद ने एक सभा में सीएम के विवादित बयान के जवाब में एक और विवादित बयान दिया। जयहिंद ने कहा कि या तो खट्टर अपने बयान के लिए ब्राह्मणों से माफी मांग ले या हाथ कटने के लिए तैयार रहें, क्योंकि उनके हाथ में फरसा है।
क्या था खट्टर का बयानः कुछ दिनों पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था। इसके मुताबिक खट्टर खुद को मुकुट पहनाने आ रहे एक नेता पर भड़क उठे थे। इस दौरान खट्टर ने उन्हें कहा था, ‘ये क्या कर रहे हो। गर्दन काट दूं तेरी। हटो एक तरफ।’ इसके बाद बीजेपी नेता ने उनसे माफी भी मांगी थी। इसी बयान पर हमला बोलते हुए नवीन जयहिंद ने ब्राह्मण सम्मेलन को संबोधित करते हुए यह बयान दिया।
‘खट्टर को हरिद्वार भेजेगी जनता’: गौरतलब है कि इससे पहले जयहिंद ने यह भी कहा था कि इस बार खट्टर गर्दन काटने की बातें कर रहे हैं, अब जनता उन्हें हरिद्वार भेजेगी। जयहिंद का यह बयान आप के राज्यसभा सांसद सुशील गुप्ता की मौजूदगी में सामने आया था। दोनों सोनीपत के राई में शनिवार (28 सितंबर) को एक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे थे।
चुनाव के ऐलान के साथ ही बयानबाजी तेजः चुनाव की तारीखों का ऐलान होते ही नेताओं के विवादास्पद बयानों का सिलसिला तेज हो गया है। हरियाणा में सभी 90 सीटों पर एक ही चरण में मतदान होगा। मतदान के लिए चुनाव आयोग ने 21 अक्टूबर की तारीख तय की है। वहीं मतगणना के लिए 24 अक्टूबर की तारीख तय हुई है। यहां चुनाव में कांग्रेस, बीजेपी, इनेलो और आम आदमी पार्टी के अलावा कई क्षेत्रीय पार्टियां भी मैदान में हैं।