Harlakhi Election Result 2025: बिहार की 243 विधानसभा सीटों पर वोटों की गिनती थोड़ी देर में शुरू होगी। इनमें से एक हरलाखी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र मधुबनी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र का हिस्सा है। यह एक सामान्य श्रेणी की विधानसभा सीट है। हरलाखी सीट पर इस बार मुकाबला और के बीच है। 2020 के विधानसभा मे JD(U) के सुधांशु शेखर ने इस सीट पर जीत हासिल की थी। इस बार यहां मुक़ाबला जेडीयू ने सुधांशु शेखर और सीपीआई के राकेश कुमार पांडे के बीच मुक़ाबला है। वहीं, जन सुराज पार्टी ने रतनेश्वर ठाकुर को टिकट दिया है।

पार्टी कैंडीडेट वोट
जेडीयू सुधांशु शेखर
जन सुराज पार्टी रतनेश्वर ठाकुर
सीपीआई राकेश कुमार पांडे

हरलाखी विधानसभा चुनाव 2020 परिणाम

अगर 2020 के विधानसभा चुनाव की बात करें तो जेडीयू ने हरलाखी में बाजी मारी थी और दूसरे नंबर पर सीपीआई के उम्मीदवार राम नरेश पांडे थे। जेडीयू के विधायक सुधांशु शेखर ने लगातार दूसरी बार यहां से जीत हासिल की थी। 2020 के विधानसभा मे जदयू के सुधांशु शेखर ने 17,593 वोटों के अंतर से इस सीट पर जीत हासिल की थी। उन्हें 36.10 % वोट शेयर के साथ 60,393 वोट मिले थे। दूसरे स्थान पर रहे सीपीआई के राम नरेश पांडे को हराया। पांडे को इस सीट पर 42,800 वोट मिले थे और उनका मत प्रतिशत 25.58 था। तीसरे स्थान पर रहे स्वतंत्र उम्मीदवार मोहम्मद शब्बीर को महज 27,499 वोट ही मिले थे।

पढ़ें- चिराग पासवान क्या डिप्टी सीएम बनने के सपने देख रहे हैं?

हरलाखी विधानसभा चुनाव 2015 परिणाम

इस चुनाव में रालोसपा के बसंत कुमार को जीत मिली थी। उन्होंने कांग्रेस के मोहम्मद शब्बीर को 3892 वोट से हराया था। 2016 में बसंत कुमार के निधन के कारण इस सीट पर उपचुनाव हुए। इस चुनाव में RLSP के टिकट से ही बसंत कुमार के बेटे सुधांशु शेखर को जीत मिली। सुधांशु ने कांग्रेस के मोहम्मद शब्बीर को मात दी थी। सुधांशु शेखर को 62,434 (46.32%) और शब्बीर को 43,784 (32.48%) वोट मिले थे। सुधांशु ने बाद में जेडीयू का दामन थाम लिया था।

हरलाखी का चुनावी समीकरण

हरलाखी सीट का चुनावी इतिहास देखा जाए तो यहां से 17 बार विधायक चुने जा चुके हैं। कांग्रेस और सीपीआई ने 6-6 बार जीत दर्ज की है। जेडीयू और राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (RLSP) ने 2-2 बार जबकि आरजेडी ने 1 बार यह सीट जीती है।

पढ़ें- NDA के जातीय समीकरण के आगे फुस्स होगा विपक्ष का जातीय सर्वेक्षण और वोट चोरी का मुद्दा?