Guna News: मध्य प्रदेश के गुना में हनुमान जयंती पर निकाली गई धार्मिक यात्रा हुए पथराव के बाद से तनाव की स्थिति है। पथराव के बाद विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के सदस्यों ने हनुमान चौक पर जमकर विरोध प्रदर्शन किया है। इस दौरान भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने लाठी चार्ज किया। हिंदू संगठनों ने इस मामले में प्रशासन से पत्थरबाजी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांकी है।

VHP और बजरंग दल के प्रदर्शनकारियों ने मां की है कि पत्थर मारने वाले सभी अपराधियों को जल्दी गिरफ्तार किया जाए और इनके घरों पर बुलडोजर चलाए जाए। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने कर्नलगंज में घुसने की कोशिश की तो पुलिस ने उन्हें खदेड़ दिया और लाठीचार्ज भी किया। इसके बाद वे वापस कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन दिया।

आज की बड़ी खबरें

VHP नेता ने लगाए गंभीर आरोप

इस दौरान वीएचपी नेता सुरेश शर्मा ने कहा, “हमारी मांग है कि सभी दोषियों को सज़ा मिलनी चाहिए।” उन्होंने कहा कि विशेष धर्मस्थलों से आरोपी हमेशा हमारे जुलूसों और धार्मिक यात्राओं पर पत्थर फेंकते हैं। उन्होंने कहा कि विशेष धर्म के लोगों ने पत्थरबाजी की है।

आज से शुरू हुआ वैशाख का महीना, जानें इस माह का महत्व

VHP नेता ने कहा, “हमने कभी उनके जुलूसों पर पत्थर नहीं फेंके, भले ही वे हमारे मंदिरों के पास से गुज़रते हों। प्रशासन झूठ बोल रहा है। मेरे पास ADM को भेजे गए अनुरोध पत्र की फ़ोटोकॉपी है लेकिन, अगर हमारे पास अनुमति नहीं है, तो भी क्या वे पत्थर फेंकेंगे। हम हिंदू विरोध करना जानते हैं, लेकिन हम उनके कामों का बदला भी ले सकते हैं।”

गुना में हुई पत्थरबाजी के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए नौ आरोपियों को गिरफ्तार किया था। इसके अलावा 5 नामजद और 20 अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया है। हालात पर नियंत्रण बनाए रखने के लिए गुना शहर के हर प्रमुख चौराहे पर अभी भारी पुलिस बल तैनाती है, और भीड़-भाड़ पर रोक लगा रखी गई है।