Apr 13, 2025

आज से शुरू हुआ वैशाख का महीना, जानें इस माह का महत्व

sushma kumari

हिंदू पंचांग के अनुसार, इस साल वैशाख मास आज यानी 13 अप्रैल 2025 से शुरू होगा और इसकी समाप्ति 12 मई 2025 को होगी।

वैशाख मास में भगवान विष्णु की उपासना करने का विशेष महत्व माना जाता है। ऐसी मान्यता है कि इस माह में पूजा करने से सभी संकटों से मुक्ति मिलती है और जीवन सुखमय बना रहता है।

इस माह में स्नान-दान करने का भी विशेष महत्व है। मान्यता है कि इस दौरान पवित्र नदियों में स्नान करने से जातक के समस्त पाप समाप्त हो जाते हैं।

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, वैशाख मास में अक्षय तृतीया के दिन भगवान विष्णु ने नर-नारायण, नृसिंह, ह्ययग्रीव और परशुराम जैसे कई अवतार लिए थे।

ऐसी मान्यता है कि वैशाख शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि के दिन देवी लक्ष्मी माता सीता के रूप में पृथ्वी से प्रकट हुई थीं।

वहीं, पुराणों के अनुसार त्रेतायुग की शुरुआत भी इस माह से हुआ था।

इसके अलावा अक्षय तृतीया का पर्व भी इसी महीने में आता है जिसे बेहद शुभ माना जाता है।

हनुमान जन्मोत्सव को सूर्यास्त से पहले कर लें ये खास उपाय, शनि साढ़े साती के दुष्प्रभाव होंगे कम