मध्य प्रदेश के सीहोर में वीआईटी विश्वविद्यालय कैंपस के बाहर कांग्रेस के NSUI कार्यकर्ताओं ने हनुमान चासीसा का पाठ किया और प्रशासन के खिलाफ अपना विरोध दर्ज करवाया है। बता दें, 8 जुलाई को छात्रों ने कथित तौर पर विरोध स्वरूप इस कॉलेज कैंपस के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ किया था। इस पर प्रबंधन ने सात छात्रों पर पांच-पांच हजार रुपये जुर्माना लगाया था।

छात्रों ने कैंपस की अव्यवस्थाओं को लेकर विरोध स्वरूप हनुमान चालीसा का पाठ किया था। हनुमान चालीसा के पाठ को लेकर छात्रों पर जुर्माना लगने की बात ने अब तूल पकड़ लिया है।

मध्य प्रदेश कांग्रेस ने ट्वीट करते हुए लिखा- ‘मुख्यमंत्री शिवराज के गृहक्षेत्र सीहोर में वीआईटी विश्वविद्यालय प्रबंधन द्वारा छात्रों पर हनुमान चालीसा का पाठ करने पर जुर्माना लगाने के विरोध में एनएसयूआई द्वारा विश्वविद्यालय परिसर में हनुमान चालीसा का पाठ किया गया एवं संचालक पर एफआईआर दर्ज करने की मांग की गई’।

वहीं राज्य के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने यहां तक कहा कि हनुमान चालीसा भारत में नहीं पढ़ेंगे तो कहां पढ़ेंगे। गृहमंत्री मिश्रा ने मामले को लेकर जिला कलेक्टर को जांच करने का निर्देश दिया है। गृहमंत्री ने यूनिवर्सिटी प्रबंधन से कहा है कि छात्रों पर लगाए गया जुर्माना हटाया जाए।

विश्वविद्यालय प्रबंधन की ओर से छात्रों पर जुर्माना लगाए जाने के बाद हंगामा मचा है। कैंपस में पुलिस ने डेरा डाल दिया है। कैंपस में छात्रों को बाहर बात पहुंचाने से मना किया गया है। बताया जा रहा है कि बीटेक सेंकड ईयर के छात्रों ने हॉस्टल के एक कमरे में हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ किया था। कुछ छात्रों ने प्रबंधन से इसकी शिकायत कर दी थी। इस पर प्रबंधन ने सात छात्रों पर पांच-पांच हजार रुपये जुर्माना लगाया।