Hansraj College, DU : दिल्ली यूनिवर्सिटी का हंसराज कॉलेज अपनी पढ़ाई के लिए पूरे देश में विख्यात है। इस कॉलेज ने देश को तकरीबन हर क्षेत्र में दिग्गज दिए हैं। इन्हीं दिग्गजों में से एक हैं बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान (Shah Rukh Khan)। इसबार डीयू का हंसराज कॉलेज अन्य वजहों से सुर्खियों में है। अंग्रेजी वेबसाइट इंडियन एक्सप्रेस (Indian Express) की एक रिपोर्ट के अनुसार, कोरोना लॉकडाउन के बाद जब से कॉलेज खुला है तभी से कॉलेज कैंटिन और हॉस्टल (Hansraj College Hostel) में नॉन-वेज फूड सर्व नहीं किया जा रहा है।
कोरोना लॉकडॉउन के बाद डीयू में 17 फरवरी से दोबारा फिजिकल क्लास शुरू की गई थीं। रिपोर्ट के अनुसार, हंसराज कॉलेज में पढ़ने वाले एक हिस्ट्री ऑनर्स तृतीय वर्ष के छात्र ने बताया कि उन्हें इसके बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई। फिलॉसफी की पढ़ाई कर रहे एक सेकेंड ईयर के छात्र ने बताया कि लॉकडाउन से पहले चिकन सर्व किया जाता था लेकिन लॉकडाउन के बाद जब कॉलेज खुला तो ऐसा नहीं था। छात्र ने बताया कि अब उन्हें अंडे तक नहीं दिए जाते।
हंसराज कॉलेज में मैथमेटिक्स ऑनर्स (Mathematics Honours) की पढ़ाई कर रहे सेकेंड ईयर के एक अफ्रीकी छात्र ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि उसे खानपान संबंधी परहेज़ की वजह से कॉलेज हॉस्टल छोड़कर प्राइवेट पीजी का रुख करना पड़ा। अफ्रीकी छात्र ने कहा कि भोजन उनके लिए समस्या बन गया है। उनमें से बहुत सारे इंटरनेशनल स्टूडेंट्स नॉन-वेजिटेरियन हैं। छात्र ने कहा, “कॉलेज अच्छा है लेकिन नॉन-वेज फूड बैन होने की वजह से मुझे हॉस्टल छोड़ना पड़ा।”
क्या कहता है कॉलेज प्रशासन
इस बारे में जब हंसराज कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ. रामा शर्मा (Dr. Rama Sharma) से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि हमने कोविड के बाद से कॉलेज कैंपस में नॉन-वेज फूड (Non Veg Food) करना बंद कर दिया है। जो नॉन-वेज फूड खाना चाहते हैं, वो कॉलेज कैंपस के बाहर जाकर खा सकते हैं। करीब 90 फीसदी स्टूडेंट्स वेजिटेरियन हैं। उन्होंने कहा कि हमने कोविड के दौरान यह महसूस किया कि हमारी लाइफ स्टाइल नॉन-वेज फूड की वजह से प्रभावित हो रहा है।
प्रिंसिपल डॉ. रामा शर्मा ने न्यू एजेंसी ANI से बातचीत में कहा कि कॉलेज प्रशासन को सिर्फ वेज फूड सर्व करने के खिलाफ कोई शिकायत नहीं मिली। किसी भी छात्र ने इस बारे में शिकायत नहीं की है। हमारे कॉलेज की कैंटिन में नॉन-वेज खाना कभी भी सर्व नहीं किया गया। कोरोना संक्रमण फैलने के बाद से हॉस्टल में नॉन-वेज फूड सर्व करना बंद कर दिया गया है।