मध्य प्रदेश के बीजेपी नेता ने किसानों को लेकर बेहद ही चौंकाने वाला बयान दिया है। बीजेपी नेता हकम सिंह अनजाना का कहना है कि किसान सबसे बेईमान समुदाय है और उन्हें तो जूतों से पीटा जाना चाहिए। अनजाना के बयान का वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। वीडियो में अनजाना किसानों के ऊपर जमकर गुस्सा करते दिख रहे हैं और उनकी पिटाई करने की बात भी कहते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो में दिख रहा है कि जब उनसे सवाल किया गया कि मध्य प्रदेश की सरकार किसानों के कल्याण के लिए बहुत कुछ कर रही है, फिर भी किसान सरकार से नाराज क्यों हैं।

इस सवाल के जवाब में अनजाना ने कहा, ‘आज के समय में किसान सबसे बेईमान जात हो गई है। किसान जितने बेईमान हैं, उतना कोई नहीं है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किसानों के लिए जितना किया है, उतना आज तक किसी अन्य मुख्यमंत्री और अन्य सरकार ने नहीं किया है और न कोई करेगी।’

बीजेपी नेता ने कहा, ‘लहसुन में 800 रुपए प्रति क्विंटल दे रहे हैं, लेकिन फिर भी किसान चोरी कर रहा है… जिसने लहसुन नहीं बोई थी वह भी पंजियन करवाकर पैसे कमा रहा है और भ्रष्टाचार कर रहा है। चने में 3500, 3200 रुपए भी नहीं जाते, उसे 4500 रुपए में खरीदा जा रहा है, लेकिन किसान जात चोर है… किसान बदमाश है… किसानों को जूते मारना चाहिए, जूते खाने लायक हैं ये किसान… ये किसान कभी नहीं सुधरेंगे, किसानों को बहुत हराम का चाहिए, हरामी हैं किसान, किसानों को जूते मारो… 1 तारीख-1 तारीख… क्या कर लोगे आप लोग एक तारीख को… हम सब शिवराज सिंह चौहान के साथ हैं। मैं एक किसान हूं और मैं शिवराज सिंह चौहान से पूरी तरह संतुष्ट हूं। इस तरह की कल्याणकारी योजना किसी ने चालू नहीं करी थी, लेकिन ये शिवराज जी ने किया।’ आपको बता दें कि किसान 1 जून से 10 जून तक आंदोलन करने वाले हैं। किसान सहयोगी कृषक बनाए जाने और 1220 रुपए प्रतिमाह के मानदेय को घटनाकर 500 रुपए किए जाने के प्रस्ताव के विरोध में यह कदम उठाने जा रहे हैं।