गुरुग्राम में गुरुवार को एक बड़ा हादसा हुआ है। 21 साल के बाइकर की एक्सीडेंट के कारण मौत हो गई। गुरुग्राम के गोल्फ कोर्स रोड पर यह घटना हुई। बाइकर की टक्कर गलत दिशा से आ रही कार से हुई, जिसके कारण बाइकर की मौत हो गई। अब इस मामले पर जान गंवाने वाले बाइकर की मां ने गंभीर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि मेरा बच्चा तो चला गया लेकिन आरोपी उस रात आराम से सोया।
मृतक की मां ने उठाए सवाल
मृतक की मां ने समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा, “मैं अपने बच्चे के लिए न्याय चाहती हूं। एक गलत आदमी ने मेरे बेटे को मार दिया। मेरा सवाल सिर्फ यही है कि आरोपी को बेल पर क्यों रिहा कर दिया गया। मेरा बच्चा तो नहीं है लेकिन आरोपी उस रात आराम से सोया है। पुलिस हमारी मदद क्यों नहीं कर रही है?”
मृतक की मां ने कहा कि हमारा बच्चा चला गया। वह हमारा परिवार चलाता था। उन्होंने कहा कि हमारा बेटा अपनी छोटी बहन को पालता था और अपने मां-बाप की सेवा करता था, लेकिन वह चला गया। पुलिस हमारी मदद क्यों नहीं कर रही है? हमें न्याय चाहिए।
यह घटना गुरुवार सुबह करीब 5.45 बजे हुई, जब अक्षत गर्ग अपने दोस्तों के साथ राइडिंग के लिए जा रहे थे। जैसे ही उसने बाइक मोड़ी, वह एक महिंद्रा एक्सयूवी ईएक्सडी से टकरा गया और उसकी मौत हो गई। अक्षत गर्ग दिल्ली के द्वारका के रहने वाले थे।
मृतक के साथी प्रधुम्न कुमार ने कहा कि वे साइबर हब जा रहे थे। उन्होंने कहा, “हम साथ-साथ चल रहे थे। अक्षत फिर आगे बढ़ा और साइड लेन में गया, तभी गलत साइड से एक कार उससे टकरा गई। वह एक मेहनती आदमी था। उसने आईटीआई से ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की और फिर ज़ोमैटो ड्राइवर के रूप में काम किया। उन्होंने अपने माता-पिता का संभाला। वह दिवाली के दिन 22 साल का होने वाला था।”
एसीपी ने दिया बड़ा बयान
गुरुग्राम सड़क दुर्घटना मामले पर एसीपी डीएलएफ गुरुग्राम विकास कौशिक ने कहा, “उसने (आरोपी) सारे कागजात पेश किए लेकिन कहा कि उस समय उसके पास लाइसेंस नहीं था लेकिन जल्द ही पेश करेगा। इसलिए हमने माना कि उसके पास लाइसेंस नहीं था। हमने जांच अधिकारी को मामले में और धाराएं जोड़ने के निर्देश दिए हैं। जरूरत पड़ने पर आगे की कार्रवाई भी की जाएगी।”