अगर आप गुड़गांव जाने का प्लान बना रहे हैं तो थोड़ा सावधान हो जाएं क्योंकि गुरुग्राम पुलिस ने मंगलवार को दिल्ली जाने वाली गाड़ियों को लेकर ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है। इस एडवाइजरी में बताया गया कि 26 जनवरी यानी गणतंत्र दिवस समारोह के मद्देनजर और 23 जनवरी को फाइनल रिहर्सल को देखते हुए भारी वाहनों की एंट्री पर बैन लगा दिया है।
पुलिस ने यह भी बताया कि ग्रुरुग्राम के अलावा दिल्ली में भी भारी वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाया गया है। पुलिस रेलवे स्टेशनों, बस स्टैंड, मेट्रो स्टेशनों और दूसरी जगहों पर चेकिंग अभियान चला रही है।
3,000 से अधिक पुलिसकर्मी रहेंगे तैनात
एक सीनियर अधिकारी ने बताया कि गुरुग्राम में गणतंत्र दिवस पर सुरक्षा के लिए 3,000 से अधिक पुलिसकर्मी तैनात किए जाएंगे। सार्वजनिक जगहों जैसे रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन, मेट्रो स्टेशन और दूसरी जगहों पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। आगे बताया कि कई जगहों पर सादे कपड़ों में भी पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं।
कब से लागू हो रही ये एडवाइजरी?
एडवाइजरी में कहा गया, “सभी मालवाहक वाहनों के ट्रांसपोर्टरों को सूचित किया जाता है कि 22 जनवरी को शाम 5 बजे से 23 जनवरी को दोपहर 1:30 बजे तक मध्यम और भारी मालवाहक वाहनों को गुरुग्राम और दिल्ली में प्रवेश करने की अनुमति नहीं होगी। इसी तरह, 25 जनवरी को शाम 5 बजे से 26 जनवरी को दोपहर 1:30 बजे तक भी गुरुग्राम और दिल्ली में अनुमति नहीं है।
इन रास्तों पर रहेगा डायवर्जन
एडवाइजरी के मुताबिक, “ट्रैफिक को सुचारू बनाने और यात्रियों को होने वाली असुविधा के मद्देनजर भारी वाहनों को डायवर्ट किया जाएगा। NH48 पर जयपुर की तरफ से आने वाले भारी वाहनों को पचगांव में केएमपी एक्सप्रेसवे पर डायवर्ट किया जाएगा।”
आगे कहा गया, “गुरुग्राम स्थानीय इलाकों से आने वाले भारी वाहनों को हीरो-होंडा चौक, शंकर चौक, महरौली बॉर्डर, सोहना, पटौदी, फरुखनगर सहित विभिन्न पॉइंट्स पर वैकल्पिक रास्तों पर मोड़ा जाएगा। वहीं, दूध, सब्जियां, फल, फायर ब्रिगेड, एम्बुलेंस और एयरपोर्ट यात्रियों के वाहनों पर कोई रोक नहीं रहेगी। दूसरे जिलों या राज्यों की ओर जाने वाले वाहन (पंचगांव चौक से) केएमपी एक्सप्रेसवे का इस्तेमाल करें।” आगे पढ़िए आउटर रिंग रोड के लिए दिल्ली सरकार की नई योजना
(इनपुट- पीटीआई)
