Gurugram Fire Accident: हरियाणा से एक बड़ी खबर सामने आई है, जिसने सभी को हिला कर दिया है। यहां के एक मकान में भीषण आग लग गई है, जिसके चलते मकान में सो रहे चार लोग जिंदा जल गए। उन सभी की दर्दनाक मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मकान में शॉर्ट सर्किट हुआ था, जिसके चलते मकान में भीषण आग लगी और लोगों की मौत को गई।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह मामला गुरुग्राम के सरस्वती एनक्लेव के जी ब्लॉक का है, जहां के एक मकान में रात करीब 2 बजे शॉर्ट सर्किट हुआ और भयंकर आग लग गई है। मकान में चार लोग उस दौरान सो रहे थे। आग लगने से सभी चार लोग जिंदा जल गए और उनकी मौत हो गई है।
बिहार के रहने वाले थे मृतक
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सभी लोग गारमेंट कंपनी में टेलर का काम करते थे। सभी मूल रूप से बिहार के रहने वाले हैं। मरने वालों में एक की हाल ही में शादी हुई थी। उसकी पत्नी और बच्चे दिवाली के त्योहार पर घर गए थे।
मरने वालों के नाम नूर आलम, मुस्ताक, अमन और साहिल के रूप में हुई है। ये सभी बिहार के रहने वाले थे। यहां इस मकान में किराए से रहते थे। इन सभी की उम्र 20 से 30 वर्ष के बीच है।
Diwali 2024: आपके राज्य में कब है दिवाली की छुट्टी? ये रही UP-बिहार से लेकर महाराष्ट्र तक की डिटेल
स्थानीय लोगों ने बताया कि पहले उन्हें ये पता था कि मकान के अंदर कोई मौजूद भी हैं या नहीं। आग बुझाने के बाद जब उन्होंने अंदर जाकर देखा तो पता चला कि चार लोग जिंदा जल गए। चारों के शव जल कर नर कंकाल बन चुके थे। पुलिस ने फिलहाल चारों के शव को कब्जे में ले लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
इस पूरे मामले पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारी ने मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है।