Crime News: दिल्ली-एनसीआर के गुरुग्राम से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है, जहां एक शख्स ने अपनी लिव इन पार्टनर के दो बच्चों की उस समय बेतरतीब ढंग से पिटाई की, जब बच्चों की मां घर पर नहीं थी। आरोपी ने बच्चों को इतनी बुरी तरह पीटा कि उनमें से एक 7 साल के बच्चे की मौत हो गई, जबकि दूसरे 9 साल के बच्चे की हालत भी गंभीर है और अस्पताल में उसका इलाज जारी है। जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

इस मामले में गुरुग्राम पुलिस ने जानकारी दी है कि आरोपी मूल रूप से उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले का रहना वाला है, जिसका नाम विनीत चौधरी है। उसने बच्चों की बुरी तरह पिटाई की थी। आरोपी अब पुलिस की गिरफ्त में है और उससे सख्ती से पूछताछ कीजा रही है।

बच्चों के दादा ने लगाए गंभीर आरोप

रिपोर्ट्स के मुताबिक, बच्चों के दादा ने बताया कि विनीत गुरुग्राम में ही एक प्राइवेट कंपनी में काम करता है और अकसर मां की गैरमौजूदगी में वह बच्चों की पिटाई करता था और संडे को भी उसने बच्चों, मनु और प्रीत की पिटाई की थी। बच्चों को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने छोटे बच्चे को मृत घोषित कर दिया और बड़े 9 साल के बच्चे का इलाज जारी है।

पुलिस ने बताया कि पिटाई के दौरान जब तक बच्चों के दादा मौके पर पहुंचते, उससे पहले ही छोटा बच्चा पूरी तरह से शिथिल पड़ चुका था, जबकि उसके बड़े भाई का इलाज जारी है। पुलिस ने दादा की शिकायत के आधार पर ही आरोपी के खिलाफ FIR दर्ज की गई थी। पुलिस ने विनीत चौधरी को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया था।

कबूल कर लिया है गुनाह

गुरुग्राम पुलिस के प्रवक्ता द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, आरोपी विनीत ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है और उसे आज यानी मंगलावर को स्थानीय कोर्ट में पेश किया जाएगा। इस सूचना पर पुलिस अस्पताल पहुंची, वहां पर बच्चों के दादा ने जानकारी दी कि वह अपने परिवार के साथ टेकचंद नगर गुरुग्राम में रहते है।

बच्चों के दादा ने बताया कि उनके बड़े बेटे विजय कुमार का वर्ष 2023 में निधन हो गया था, उसके बाद से उनकी बहू राजेंद्रा पार्क में अपने बच्चों को साथ लेकर एक व्यक्ति के साथ रहने लगी थीं।