हरियाणा के गुरुग्राम में होली के दिन (21 मार्च) 20-25 लोगों द्वारा घर में घुसकर मुस्लिम परिवार को पीटने के मामले में नया मोड़ आ गया है। पीड़ित परिवार ने अब सामूहिक रूप से खुदकुशी करने की धमकी दी है। उनका आरोप है कि उन पर शिकायत वापस लेने का दबाव बनाया जा रहा है। वहीं, स्थानीय नेताओं के ‘प्रभाव’ में पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है।

यह है मामला : भौंडसी थाने में दर्ज शिकायत के मुताबिक, यह घटना होली के दिन (21 मार्च) हुई थी। इस मामले में धुमसापुर गांव की भूप सिंह नगर कॉलोनी में रहने वाले मोहम्मद अख्तर ने केस दर्ज कराया था। उन्होंने बताया कि होली के दिन घर के कुछ बच्चे एक प्लॉट में क्रिकेट खेल रहे थे। आरोप है कि वहां 2 लोगों ने बच्चों के साथ बदतमीजी की। उन लोगों ने बच्चों से कहा, ‘‘तुम यहां क्या कर रहे हो? पाकिस्तान जाओ और वहां खेलो।’’ उस दौरान विरोध जताया तो बाइक सवार एक शख्स ने थप्पड़ मार दिया था।

फिर घर में घुसी भीड़ : अख्तर के मुताबिक, उस वक्त मामला शांत हो गया, लेकिन थोड़ी देर बाद ही 20-25 लोग घर में घुस आए। उन्होंने परिवार के सभी सदस्यों को जमकर पीटा। बच्चों तक को नहीं बख्शा गया। उस दौरान छत पर मौजूद कुछ लोगों ने घटना का वीडियो बना लिया था। यह वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया था।

आत्महत्या करने की दी धमकी :  अख्तर ने कहा, ‘‘हमले का वीडियो इंटरनेट पर वायरल होने के बाद मामला अब सार्वजनिक है। इसके बावजूद पुलिस 35 से ज्यादा गुंडों को गिरफ्तार करने में नाकाम रही है। अगर गुरुग्रामपुलिस और जिला प्रशासन हमारी मदद नहीं करते हैं तो हमारे पास सामूहिक रूप से खुदकुशी करने के सिवा कोई और विकल्प नहीं रह जाएगा।’’ परिवार ने सोहना के एसडीएम को एक ज्ञापन देकर मामले की जांच में तेजी लाने की गुजारिश की। साथ ही, कहा कि अगर इंसाफ नहीं हुआ तो वे सामूहिक रूप से खुदकुशी कर लेंगे।

अब तक 13 लोग गिरफ्तार : अख्तर ने कहा, ‘‘हम घटना के पीड़ित हैं, लेकिन गुरुग्राम पुलिस ने हमारे परिवार के ही 2 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। आरोपी पक्ष हम पर दबाव बनाने की कोशिश कर रहा है।’’ पुलिस उपायुक्त हिमांशु गर्ग ने कहा कि हमने अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार किया है और अन्य तलाश की जा रही है। हम किसी का पक्ष नहीं ले रहे हैं।