गुजरात के वडोदरा में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां वडोदरा के एक फुटपाथ पर रहने वाली एक महिला द्वारा कथित रूप से अपनी नन्ही बच्ची के पैर रस्सी से बांधने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि महिला ने ऐसा इसलिए किया ताकि बच्ची सड़क पर ना चली जाए और वह दोपहर को आराम से अपनी नींद पूरी कर सके। पुलिस ने बुधवार (13 मार्च) को बताया कि जेतालपुर रोड पर एक अपार्टमेंट के नजदीक सड़क पर एक महिला अपनी बच्ची के साथ फुटपाथ पर मिली थी। उसने रस्सी के एक सिरे से बच्ची के पैर बांध रखे थे तथा दूसरे छोर को अपने हाथ से पकड़ रखा था।

बच्ची लुढ़ककर न चली जाए इसलिए बांधाः शहर के एक सामाजिक कार्यकर्ता ने उनकी तस्वीरें खींचकर सोशल मीडिया पर डाल दीं जिस े सोशल मीडिया पर काफी शेयर किया गया। इसी बीच एक गैर सरकारी संगठन का ध्यान इस ओर गया जिसके बाद उसके सदस्य घटनास्थल पहुंचे और महिला से उसकी हरकत को लेकर पूछताछ की। इसके बाद उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि महिला ने उन्हें बताया कि उसने ऐसा इसलिए किया था ताकि दोपहर के समय जब वह सो रही हो तो उसकी बच्ची लुढ़ककर सड़क पर न चली जाए। महिला की इस हरकत पर पुलिस ने उसे फटकार लगाई।

पुलिस ने बताया कि महिला ने उन्हें यह आश्वासन दिया है कि वह दोबारा कभी ऐसी हरकत नहीं करेगी। गोत्री पुलिस थाने के निरीक्षक पी के राव से जब इस बारे में बात की गई तो उन्होंने कहा कि पूछताछ किये जाने के बाद वह महिला अपनी बच्ची के साथ उस स्थान को छोड़कर चली गई है। फिलहाल आस-पास के इलाकों के सीसीटीवी फुटेज खंगालकर महिला की तलाश जारी है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।