नए मोटर वाहन अधिनियम के लागू होने के बाद से देशभर में बड़ी संख्या में भारी-भरकम चालान करने के मामले सामने आ रहे हैं। इसको लेकर काफी विरोध भी हो रहा है, लेकिन नियमों का उल्लंघन कर गाड़ी चलाने से हो रहे हादसों को रोकने के लिए सरकार ने किसी भी तरह की रियायत के मूड में नहीं है। गुजरात के अहमदाबाद में एक ई-रिक्शा चालक को जब पुलिस अनियमितता के आरोप में पकड़ा तो उस पर 18000 रुपए का चालान कर दिया और उसका रिक्शा भी जब्त कर लिया। इससे परेशान चालक फिनायल पीकर खुदकुशी करने की कोशिश की।
किसी तरह हो रहा घर का गुजारा : गुजरात के अहमदाबाद में रिक्शा चलाकर परिवार को पाल रहा राजू सोलंकी ने बताया कि उसकी आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है। वह किसी तरह ई-रिक्शा चलाकर कुछ पैसे कमाता है। नए मोटर वाहन अधिनियम लागू होने के बाद हाल ही में यातायात पुलिस ने उसे पकड़ लिया और उस पर भारी-भरकम जुर्माना लगाकर रिक्शा भी जब्त कर लिया। इससे वह परेशान हो गया।
National Hindi News, 22 September 2019 LIVE Updates: देश की खबरों के लिए यहां क्लिक करें
बीकॉम तक पढ़ने के बाद भी नहीं पाई नौकरी : राजू का कहना है कि वह बीकॉम तक पढ़ाई की है। कहीं नौकरी नहीं मिलने पर उसने ई-रिक्शा चलाना शुरू किया। लेकिन पूरे महीने काम करके भी 18000 रुपए नहीं कमाता है। ऐसे में वह इतना बड़ा जुर्माना कैसे चुकाएगा। दिनभर गाड़ी चलाने के बाद जो बचता है, उससे उसका अपना ही घर नहीं चल पा रहा है। अगर वह कहीं से उधार लेकर इतना पैसा जमा कर भी देगा तो वह उधार कहां से चुकाएगा। यह उसकी क्षमता के बाहर की बात है।
रिक्शा जब्त होने के बाद से ठप पड़ा काम : उसके मुताबिक रिक्शा जब्त होने से वह कई दिनों से काम पर भी नहीं जा पा रहा है। इससे उसकी आय भी बंद हो गई है। पुलिस के भारी-भरकम चालान से परेशान होकर वह जान देने का मन बना लिया। उसने कहीं से फिनायल ले आया और उसको पी गया। घर वालों को जब जानकारी मिली तो वह उसको अस्पताल में भर्ती कराए। बड़ी मुश्किल से उसकी जान बच पाई है। फिलहाल वह अस्पताल में है।