गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दल कमर कस चुके हैं। रैलियों, जनसंपर्क और प्रचार अभियान में पार्टी के नामी चेहरे और प्रवक्ता जोर झोंक रहे हैं। बुधवार को इसी क्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस पार्टी के उपाध्यक्ष राहुल गांधी और पाटीदार अनामत आंदोलन समिति के हार्दिक पटेल रैलियों व जनसंपर्क में व्यस्त रहे। हार्दिक पटेल ने इस दौरान यहां के मोरबी जिले में रैली के दौरान किसानों और अन्य लोगों से मुलाकात की। वे जिले में जगह-जगह गए और लोगों से वोट मांगने के बजाय भाजपा को वोट न देने की अपील करते दिखे। लेकिन पूरे घटनाक्रम के दौरान वह अपने ही दांव से घिरते नजर आए।
हार्दिक जब मोरबी में था, तो कुछ पाटीदारों ने उन्हें रोका था। वे लोग उनके सामने नारेबाजी और धक्का-मुक्की कर रहे थे। मामला तब का है, जब हार्दिक यहां के बेला गांव पहुंचने वाले थे। वह कार से यहां से गुजर रहे थे। अचानक उनकी गाड़ी को कुछ लोगों ने घेर लिया। ये लोग कोई और नहीं, बल्कि उन्हीं की पार्टी के समर्थक थे। वे उनकी गाड़ियों के काफिले को रोकने के बाद चिल्ला रहे थे। घटना से जुड़ा एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें साफ है कि किस तरह पाटीदारों ने ही हार्दिक पटेल की गाड़ी को घेरा था। भीड़ ने जहां उनकी गाड़ी को रोका था, वहां से मोरबी से भाजपा विधायक कांतिलाल का गांव पास है। वीडियो के मुताबिक, सड़क पर भीड़ जमा होती है। लोग जोर-जोर से नारेबाजी कर रहे होते हैं। जय श्री राम के नारे लगा रहे होते हैं।
Patidar quota supporters raise slogans and mob their leader Hardik Patel’s car as the quota spearhead reaches Bela, native village of sitting BJP MLA from Morbi, Kantilal #Live @IndianExpress @lynnmis #GujaratElections2017 pic.twitter.com/L8if30HSXl
— Gopal Kateshiya (@gopalreports) November 29, 2017
हार्दिक ने मोरबी में भीड़ को संबोधित किया और कहा, “पीएम रैलियों के लिए लोग नहीं बल्कि मजदूर जुटाते हैं।” आगे उन्होंने रंगपर गांव में लोगों से कहा, “मैं आपके संग बैठक करने नहीं आया हूं। बाकी लोग आते हैं और वह ऐसा इसलिए कर रहे हैं, क्योंकि यह चुनावी मौसम है। मैं आपसे यह भी नहीं कहूंगा कि किसे वोट दें। लेकिन भाजपा को वोट न दें।”
