गुजरात चुनाव में दूसरे चरण की वोटिंग से पहले कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी नए विवाद में फंस गए हैं। मतदान से 48 घंटे पहले उन्होंने एक टीवी चैनल को इंटरव्यू दिया है। उन्होंने इसमें भाजपा पर जमकर निशाना साधा है। भाजपा की ओर से इसका जवाब केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने दिया। उन्होंने भी राहुल पर हमला बोला और कहा कि चुनाव में कैंपेनिंग के आखिरी 48 घंटों में इंटरव्यू देने की इजाजत नहीं थी। उम्मीद है कि चुनाव आयोग इस पर कार्रवाई करेगा। बुधवार दोपहर केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा, “गुजरात में कैंपेनिंग के आखिरी 48 घंटों के दौरान इंटरव्यू देने की किसी को इजाजत नहीं दी गई थी। मुझे यकीन है कि चुनाव आयोग इस मामले में संज्ञान लेगा और कार्रवाई करेगा।”
It was not permitted to give an interview in the last 48 hours of campaigning in Gujarat. I am sure the Election Commission will take cognizance of this and take an action: Union Minister Piyush Goyal on Rahul Gandhi’s interview to a local TV channel in Gujarat pic.twitter.com/iiHjpS7yi2
— ANI (@ANI) December 13, 2017
गुजरात चुनाव 2017 के मुख्य निर्वाचन अधिकारी बीबी स्वेन इस पर बोले, “हमें एक इंटरव्यू के प्रसारण के बारे में शिकायत मिली है। डीवीडी जमा करा ली गई है। जांच की जा रही है। हम अब देखेंगे कि क्या उन्होंने 126 आरपी अधिनियम का उल्लंघन किया है या फिर नहीं।”
We have got a complaint regarding telecast of an interview. We have collected the DVDs. We will be doing due examination & look into whether it has violated Rules 126 RP Act or not:BB Swain,Chief Electoral Officer of #GujaratElection2017 on Rahul Gandhi’s interview to TV channels pic.twitter.com/WXzGCBHs6S
— ANI (@ANI) December 13, 2017
बता दें कि गुजराती न्यूज चैनल जीएसटीवी को राहुल ने इंटरव्यू दिया है, जिसमें उन्होंने सत्तारूढ़ पार्टी पर जमकर हमला बोला। भाजपा पर उन्होंने अपनी छवि बिगाड़ने का आरोप लगाया है। कहा कि उन्होंने कोई मेकओवर नहीं कराया। आगे वह बोले कि भाजपा उनसे नहीं गुजरात के लोगों की आवाज से डरी हुई है।
