गुजरात विधानसभा चुनाव 2017 के मद्देनजर मंगलवार को कांग्रेस पार्टी के उपाध्यक्ष राहुल गांधी की कच्छ में रैली हुई। उन्होंने यहां पर लोगों को अपनी रसोई का हाल सुनाया। कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा, “कल मेरी बहन (प्रियंका गांधी) घर आई थीं। उन्होंने कहा कि तुम्हारे किचन में तो सब गुजराती है। मेरा वजन बढ़ रहा है। न्यूज एजेंसी एशियन न्यूज इंटरनेशनल के मुताबिक कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा, “कल मेरी बहन मेरे घर आई। उन्होंने कहा तुम्हारे किचन में तो सब गुजराती है। खाखरा गुजराती, अचार गुजराती और मूंगफली गुजराती। तो आप लोगों ने मेरी आदतें बिगाड़ दीं। मेरा वजन बढ़ रहा है।” राहुल के इस बयान से पहले सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली हुई थी। राहुल ने उसी को लेकर आगे कहा, “मैंने कल मोदी जी का भाषण सुना। लगभग 60 फीसद मेरे और कांग्रेस के बारे में था। यह चुनाव भाजपा या कांग्रेस के लिए नहीं है। बल्कि गुजरात और गुजरातियों के भविष्य के लिए है।”

आपको बता दें कि पीएम मोदी ने सोमवार को एक रैली की थी, जिसमें उन्होंने कांग्रेस पर हमला बोला था। यही नहीं, उन्होंने इसमें कांग्रेस के अध्यक्ष पद के लिए राहुल के नॉमिनेशन को लेकर सवाल भी किए थे।

राहुल का पार्टी अध्यक्ष चुना जाना तय है। सोमवार को उन्होंने इसके लिए नॉमिनेशन भी दिया है। गुजरात विधानसभा चुनाव 2017 के लिए नौ दिसंबर और 14 दिसंबर को मतदान होगा। जबकि, चुनाव के नतीजे 18 तारीख को जारी किए जाएंगे।

राहुल गांधी का निर्विरोध पार्टी अध्यक्ष बनना लगभग तय है। सोनिया गांधी को साल 1998 में पार्टी का अध्यक्ष बनाया गया था तब से लेकर अभी तक यानी 19 सालों से वह अध्यक्ष के पद पर हैं। सोनिया गांधी ने सबसे ज्यादा लंबे समय तक के लिए इस पद को संभाला है। (फोटो सोर्स- AP)