बिहार चुनाव के साथ-साथ 3 नवम्बर को गुजरात विधानसभा की 8 सीटों पर उपचुनाव होना है। इससे पहले राज्य के डिप्टी मुख्यमंत्री नीतिन पटेल पर किसी ने चप्पल फेंकी है। सोमवार को चुनाव के प्रचार के लिए नितिन पटेल कर्जन गए हुए थे। चुनावी रैली के दौरान किसी ने भाजपा नेता को चप्पल फेंक कर मारी।
उपमुख्यमंत्री वडोदरा की करजण विधानसभा क्षेत्र के करोली गांव एक चुनावी सभा को संबोधित करने के बाद मीडिया से मुखातिब थे उसी दौरान टीवी चैनल के माइक पर एक चप्पल आकर गिरी। भाजपा के मीडिया प्रभारी प्रशांत वाला, डॉ अनिल पटेल ने इसकी निंदा करते हुए सीधा कांग्रेस पर संदेह जताया है। पुलिस घटना की जांच कर रही है, चप्पल फेंकने वाले की पहचान नहीं हो पाई है।
इस घटना की दलित नेता एवं गुजरात से विधायक जिग्नेश मेवानी ने निंदा की है। मेवानी ने ट्वीट कर लिखा “गुजरात के डेप्युटी मुख्यमंत्री नीतिन पटेल के उपर किसी ने जूता फेंका। हम विरोध के ईस तरीके का विरोध करते है। उनके साथ हमारा भारी वैचारिक मतभेद है, लेकिन ईस प्रकार का कल्चर निंदनीय है। उम्मीद है कि जूता फेंकने वाला शर्मिंदा होगा और नीतिन भाई भी उन्हें माफ कर देंगे।”
गुजरात के डेप्युटी मुख्यमंत्री नीतिन पटेल के उपर किसी ने जूता फेंका। हम विरोध के ईस तरीके का विरोध करते है। उनके साथ हमारा भारी वैचारिक मतभेद है, लेकिन ईस प्रकार का कल्चर निंदनीय है। उम्मीद है कि जूता फेंकने वाला शर्मिंदा होगा और नीतिन भाई भी उन्हें माफ कर देंगे। @Nitinbhai_Patel pic.twitter.com/k0dxfe02Vb
— Jignesh Mevani (@jigneshmevani80) October 26, 2020
वहीं कांग्रेस ने भाजपा द्वारा लगाए गए आरोपों का जबाब देते हुए कहा कि उपमुख्यमंत्री के साथ हुई घटना दुखद है लेकिन जब गुजरात में ही पूर्व पीएम डॉ मनमोहन सिंह पर जूता फेंका गया तथा कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर पत्थर फेंका गया तब भाजपा हंस रही थी।
बता दें गुजरात में अबदासा, लिंबदी, मोरबी, धारी, गधादा, कर्जन, दंग्स और कप्रादा विधानसभा सीटों पर चुनाव होने हैं। बीजेपी ने आगामी गुजरात विधानसभा उपचुनाव के लिए कांग्रेस के पांच पूर्व विधायकों को टिकट दिया है। ये सभी विधायक कुछ समय पहले कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हो गए हैं।