गुजरात की मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल ने कहा कि राज्य में सभी गांवोें को अगले एक साल में खुले में शौच मुक्त बनाया जाएगा। डॉक्टर बी आर अंबेडकर की 125 वीं जयंती के अवसर पर भाजपा द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने दावा किया कि राज्य के 14,000 गांवों में से 4,000 गांव अब खुले में शौच मुक्त हैं।  मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘गुजरात एक साल में सभी गांवों में शौचालय बनाने का लक्ष्य हासिल कर लेगा।’’ उन्होंने कहा कि इस प्रयास में मानसिकता बदलने और गांवों में शौचालयों को अधिक स्वीकार्य बनाने की भी जरूरत है।