गुजरात के भरूच जिले में दहेज के निकट सोमवार (22 अक्टूबर) की शाम की शाम एक मालगाड़ी ट्रेन की चपेट में आने से 11 गायों की मौत हो गई। वहीं, 2 गाय गंभीर रूप से जख्मी हो गई। दहेज गांव के सरपंच द्वारा शिकायत दर्ज करवाने के बाद पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है। सूत्रों के अनुसार, यह घटना सोमवार की शाम दहेज स्टेशन से करीब 1.5 किलोमीटर की दूरी पर घटित हुई। भरूच रूटेशन की ओर से आ रही एक खाली मालगाड़ी ने रेलवे ट्रैक पर घूम रहे गाय के झुंड को रौंद दिया। इस घटना में 11 गायों की मौके पर ही मौत हो गई। दर्दनाक घटना की सूचना ग्रामीणों ने दहेज गांव के सरपंच जयदीप सिंह राणा को दी। सूचना मिले ही सरपंच घटनास्थल पर पहुंचे। वेटनरी डॉक्टरों की एक टीम भी मौके पर पहुंची।
सरपंच ने कहा, “घटना होने के कुछ देर बाद रेलवे अधिकारी भी वहां पहुंचे। रेलवे कर्मचारियों ने शवों को ट्रैक से हटाया। करीब अाधे घंटे तक रेल सेवा बाधित रही। ट्रैक साफ होने के बाद रेल सेवा फिर से शुरू हो सकी।” सरपंच के द्वारा शिकायत दर्ज करवाने के बाद पुलिस ने मंलगवार को कहा कि उन्होंने इस मामले की जांच शुरू कर दी है। जल्द ही मालगाड़ी के ड्राईवर से पूछताछ की जाएगी। इंस्पेक्टर पीएन जाला ने कहा, “हम दहेज रेलवे स्टेशन से संपर्क करेंगे और यह पता करेंगे कि मालगाड़ी कौन चला रहा था। हम उनके बयान को दर्ज करेंगे कि आखिर हुआ क्या था? वे रेलवे ट्रैक पर खड़ी गाय के झुण्ड को क्यों नहीं देख पाए? हालांकि, अभी कोई भी गाय को लेकर दावा करने सामने नहीं आया है।” इंस्पेक्टर ने आगे कहा, “यहां जानवर पालने वाले कुछ लोग हैं, जो घटनास्थल के आसपास के इलाके में रहते हैं। हम उनसे संपर्क कर गाय के मालिक का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं।”
वहीं, पश्चिमी रेलवे के पीआरओ खेमराज मीना ने कहा, “यह घटना सोमवार की शाम में घटित हुई है। ट्रेन ड्राईवर ने इस घटना के बारे में भरूच रेलवे स्टेशन मास्टर को सूचना दे दी थी। हमारे रेल अधिकारी मौके पर पहुंचे और ट्रैक से शव को हटाया। वर्तमान में यह कहना मुश्किल है कि घटना कैसे हुई। ट्रेन ड्राईवर के बयान को दर्ज किया जाएगा। जिस ट्रेन से यह घटना हुई है, वह खाली थी और दहेज स्टेशन जा रही थी। वहां इस मालगाड़ी पर सामान लोड होना था।”