पूर्व कांग्रेसी और दलित नेता अल्पेश ठाकोर ने सोमवार (27 मई, 2019) को गुजरात के उप मुख्यमंत्री नितिन पटेल से गांधीनगर स्थित उनके दफ्तर में मुलाकात की। इस दौरान उनके साथ बायड क्षेत्र से कांग्रेस विधायक धवलसिंह ठाकोर भी मौजूद रहे। दोनों नेताओं और डिप्टी सीएम के बीच यह मुलाकात करीब एक घंटा चली। बता दें कि पाटन जिले के राधनपुर से विधायक अल्पेश ठाकोर ने दो अन्य विधायकों संग लोकसभा चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस छोड़ दी थी। इसके साथ ही ये अटकलें तेज हो गई कि पूर्व कांग्रेस नेता ठाकोर सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो सकते हैं। हालांकि भाजपा प्रवक्ता प्रशांत वाला ने इससे साफ इनकार किया है। उन्होंने कहा कि, ‘अल्पेश की मुलाकात के राजनीतिक मायने नहीं है। मुलाकात में उनके क्षेत्र की समस्याओं पर चर्चा हुई।’ इसके अलावा डिप्टी सीएम नितिन पटेल ने भी साफ किया है कि अल्पेश के भाजपा में शामिल होने को लेकर कोई बातचीत नहीं हुई। डिप्टी सीएम ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया, ‘ऐसी बैठकों के दौरान सभी मुद्दों पर चर्चा होती है।’

बायड विधायक धवलसिंह ने कहा कि अल्पेश ठाकोर संतालपुर तालुका में सरकारी स्कूल से जुड़ी समस्या के मामले में शिक्षा मंत्री भूपेंद्र सिंह चुडासमा से मिलने गए थे। उन्होंने कहा, ‘मैं अपने निर्वाचन क्षेत्र में कुछ सड़कों की परियोजनाओं की स्वीकृति लेने के लिए उप मुख्यमंत्री से मिलने गया था, जिसे चुनावी आचार संहिता के चलते पूर्व में नहीं लिया जा सका। ऐसा नितिन पटेल के ऑफिस में हुआ, जहां हम दोनों मिले थे, वहां अल्पेश भाई (ठाकोर) पहले से ही मौजूद थे और अपने निर्वाचन क्षेत्र के दो से तीन गांवों के मुद्दों पर चर्चा कर रहे थे।

धवलसिंह ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया, ‘अगर कोई बीजेपी में शामिल होना चाहता है तो वह दिन में उनके कार्यालय में नितिन पटेल जैसे वरिष्ठ बीजेपी नेता से मिलने नहीं जाएगा, बल्कि जनता की नजर से दूर रात में उससे मुलाकात करेगा। बता दें कि गुजरात में साल 2017 के विधानसभा चुनाव से पूर्व अल्पेश ठाकोर कांग्रेस में शामिल हुए थे और राधनपुर से चुनाव जीत गए।