गुजरात सरकार में मंत्री अरविंद रैयाणी का एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें उन पर नोटों की बारिश की जा रही है। वीडियो में नोटों के ढेर को देखकर सोशल मीडिया यूजर्स प्रवर्तन निदेशालय और इनकम टैक्स पर सवाल उठा रहे हैं। वीडियो में लोग मंत्री पर 500-500 के नोट बरसा रहे हैं। यह वीडियो किसी कार्यक्रम का है।
अरविंद रैयाणी राजकोट से विधायक हैं। यह वीडियो गोंडल तहसील के देरडीकुंभाजी गांव का है, जहां शुक्रवार (16 अप्रैल) रात को भक्त संगीत कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। आयोजन के दौरान बीजेपी विधायक पर लोगों ने खूब नोट उड़ाए और देखते ही देखते पूरा स्टेज नोटों से भर गया। कार्यक्रम में गुजरात के एक फेमस लोक गायक को भी बुलाया गया था।
कार्यक्रम में रैयाणी के परिवार के अलावा बड़ी संख्या में लोग भी शामिल हुए थे। जिस कार्यक्रम का वीडियो वायरल हो रहा है, गुजरात में उस कार्यक्रम को लोक डायरो कहते हैं, जिसमें कलाकारों पर नोट बरसाए जाते हैं। इस पैसे का इस्तेमाल सामाजिक कार्यों जैसे कि मंदिर या गोशाला का निर्माण, सामूहिक विवाह, भंडारे आदि के लिए खर्च किया जाता है। आजकल हनुमान जयंती के मौके पर राज्य में जगह- जगह भगवत कथा, राम कथा, शिव कथा और रात के समय लोक डायरा का आयोजिन किया जा रहा है।
सोशल मीडिया यूजर्स ने दी प्रतिक्रिया
इस वीडियो को देखकर सोशल मीडिया यूजर्स ने भी प्रतिक्रिया दी है। रियाज (@RiyazAliIdrish1) नाम के एक ट्विटर यूजर ने वीडियो को देखकर ईडी और आयकर विभाग पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने दोनों को टैग करते हुए लिखा कि ईडी और इनकम टैक्स विभाग उत्तर प्रदेश में व्यस्त हैं। वहीं, एक यूजर मुकेश कुमार (@mukeshk61425853) ने लिखा, “कभी ऐसा दिन नसीब होगा क्या? जिस गरीब को एक वक्त की दाल- रोटी नसीब नहीं होती, उस पर नोटो की बारिश हो जाए। ये जितने नोट उड़ेंगे, उससे न जाने कितने नोट का उड़ाने वाले को फायदा होगा। वरना इतनी महंगाई में अपनी जान से ज्यादा प्यारे नोट कौन उड़ाना चहेगा।”
एक और ट्विटर यूजर एफ खान (@MFK92582800) ने कहा, “देश में संविधान के हिसाब से कुछ भी चल रहा है क्या? बीजेपी सरकार ने संविधान और कानून को ताक पर रखकर तानाशाही चला रखी है।” वहीं एक और यूजर अंजली अरोड़ा (@AnjaliArora02) ने कहा, “भ्रष्टाचार और जनता के खून पसीने की गाढ़ी कमाई उड़ा रहे हैं।”